डी.आई.जी. के आदेश पर क्षेत्र आधिकारी व थाना प्रभारी ने चलाया चैकिंग अभियान

नगीना : डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर के आदेश व पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज जादौन के निर्देशन पर देर रात्रि चला संघन वाहन चेकिंग अभियान!

डी.आई.जी. के आदेश पर क्षेत्र आधिकारी व थाना प्रभारी ने चलाया चैकिंग अभियान

नगीना : डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर के आदेश  व पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज जादौन के निर्देशन पर देर रात्रि चला संघन वाहन चेकिंग अभियान!


अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के लिए ग्रांड चेकिंगऑपरेशन ऑल आउट अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत क्षेत्र अधिकारी संग्राम सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने डबल फाटक स्थित चित्तौड़गढ़ चौकी पर शहर

की बाहरी दिशाओं से आ रहे दोपहिया व चार पहिया वाहनों को रोककर बारीकी से चेक किया। तथा बैरिकेडिंग लगाकर बड़े वाहन आदि को चेक किया

तथा संगधित व्यक्तियों को रोककर उनकी तलाशी ली! देर रात्रि डीआईजी मुरादाबाद के आदेश पर चले संघन वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा!

वही यह चेकिंग अभियान रात्रि भर स्थान बदल-बदल कर बैरियर लगाकर क्षेत्राधिकारी ने चेकिंग कराई!


चैकिंग अभियान में क्षेत्र आधिकारी संग्राम सिंह थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार वशिष्ठ इंस्पेक्टर क्राइम धीरेंद्र गंगवार भारी पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान मैं मौजूद रहे।