हिमाचल सरकार बताए आखिर कब होगा मां रत्नों के घर पर बाबा से जुड़ा संग्रहालय

नोएडा _*बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा में रविवारी एक कार्यक्रम के दौरान पूज्य गुरु श्री धीरज महाराज ने भक्तों के सामने बाबा बालक नाथ का गुणगान किया जिसमें भक्त भावविभोर होकर झूम झूम कर तालियां बजाकर बाबा के भजनों में मंत्रमुग्ध हो गए

हिमाचल सरकार बताए आखिर कब होगा मां रत्नों के घर पर बाबा से जुड़ा संग्रहालय

नोएडा _*बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा में रविवारी एक कार्यक्रम के दौरान पूज्य गुरु श्री धीरज महाराज ने भक्तों के सामने बाबा बालक नाथ का गुणगान किया

जिसमें भक्त भावविभोर होकर झूम झूम कर तालियां बजाकर बाबा के भजनों में मंत्रमुग्ध हो गए इस अवसर पर सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर श्री धीरज महाराज ने कहा कि हिमाचली स्थित जो मार रत्नों का घर था उस स्थान को बाबा का

प्रतीक स्थान मानते हुए वहां एक विशाल संग्रहालय का निर्माण हिमाचल सरकार और केंद्र सरकार को कर देना चाहिए ज जिसमें बाबा बालक नाथ से जुड़ी सभी यादों को संग्रह किया जा सके जिसका भक्तों दर्शन का लाभ ले सके बाबा बालक नाथ भगवान शिव

के अवतार हैं या यह भी कहा जा सकता है कि बाबा बालक नाथ स्वयं शिव हैं यह भगवान भोलेनाथ का भोलेपन का बाल स्वरूप है ऐसे स्वरूप के एक-एक पद चिन्हों को एक साथ संगीत कर भक्तों को दर्शन लाभ और जन कल्याण हेतु मां रत्नों के घर हिमाचल

प्रदेश में एक साथ रख देना चाहिए साथ ही बाबा ने बताया कि कुछ असामाजिक और भ्रमित करने वाले लोगों ने बाबा का जन्मदिन 2 जून को बताकर समाज में भ्रांतियां फैला दी हैं जो सरासर गलत है हालांकि ऐसे लोगों की बातों से 98त्न पर्दा अब उठ चुका है

ऐसा कोई प्रमाण शास्त्रों में नहीं है कि बाबा बालक नाथ का जन्म कब हुआ था उन्होंने ऐसे लोगों को दरकिनार करते हुए कहा कि समाज में भ्रांतियां फैलाने वाले लोग बाज आएं बाबा बालकनाथ है या किसी भी इष्ट देव के प्रति भ्रांतियां फैलाना बहुत ही गलत और

अशोभनीय कार्य है जिसे करके पता नहीं लोग क्या साबित करना चाहते हैं हालांकि बाबा ने यह भी कहा कि 2 जून को एक मंदिर

में बाबा बालक नाथ मंत्र की एक मूर्ति का विमोचन बड़े स्तर पर किया गया था मगर बाबा की एक मूर्ति का विमोचन हो जाने से 2 जून बाबा का जन्म दिवस नहीं हो जाता ऐसे लोग सावधान रहें और बाबा के लिए भ्रांतियां ना फैलाएं


 बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा में प्रत्येक रविवार की भाद्घंत इस रविवार भी भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भक्त पूज्य गुरुदेव श्री धीरज महाराज से भजनों और बाबा की महिमा का गुणगान सुनेे कार्यक्रम से पहले बाबा

बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 के पीठाधीश्वर श्री धीरज महाराज ने बताया कि बाबा पवन रूप में भक्तों को दर्शन लाभ देते हैं बाबा को महसूस किया जा सकता है बाबा चारों युगों में हमारे बीच हैं और भगवान शिव के अवतार होने के नाते जन-जन की

मनोकामना पूर्ण करते हैं जिस प्रकार बाबा भोलेनाथ भोले हैं वैसे ही बाबा बालक नाथ उनका बालस्वरूप है जो और भी भोला है बाबा बालक नाथ भगवान भोले शिव भोले हैं क्योंकि यह उनका बालस्वरूप है धीरज बाबा ने बताया कि भारत के कोने कोने में

बाबा जी की पूजा आराधना की जाती है और हिमाचल पंजाब हरियाणा और जम्मू वालों के इष्ट देव भी हैं इसके साथ ही बाबाजी के अनेकों मंदिर विदेशों में भी है जी की गुफा बाबा जी का आवास नहीं हम कह सकते वह बाबा जी ने वहां तपस्या करी है किसी सिद्ध

का निवास नहीं हो सकता तपोस्थली हो सकती है तपस्या का स्थान हो सकता है साधना का स्थान हो सकता है  रविवार की तरह

आज भी शाम 3:00 बजे से 6:00 बजे तक भजन कीर्तन सत्संग उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया कार्यक्रम का प्रसारण बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा यूट्यूब चैनल पर हुआ।। जय बाबे दी ।।