किसानों की बाइक रैली से डरा प्रशासन

नोएडा, 04 जून नोएडा से एक बड़ी ख़बर आ रही है। अपनी माँगों को लेकर सिलारपुर अंडरपास के नीचे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों ने 21वें दिन 21 गांवों की बाइक रैली निकालने का निर्णय लिया था,

किसानों की बाइक रैली से डरा प्रशासन

नोएडा, 04 जून  नोएडा से एक बड़ी ख़बर आ रही है। अपनी माँगों को लेकर सिलारपुर
अंडरपास के नीचे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों ने 21वें दिन 21 गांवों की बाइक रैली


निकालने का निर्णय लिया था, जिसके तहत सैकड़ों की संख्या में किसान बाइकों के साथ धरना स्थल पर
पहुंचे। लेकिन मौके पर कई थानों की पुलिस पूरे बल के साथ मौजूद थी। इस दौरान बाइक रैली निकालने


को लेकर पुलिस और किसानों के बीच तीखी नोकझोंक हुई लेकिन किसान बाइक रैली निकालने पर अड़े
रहे।
मामला बढ़ता देख प्रशासन ने 51 किसानों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया और बाकी किसान
धरना स्थल पर डटे रहे। किसानों की गिरफ्तारी से क्षेत्र के लोगों में काफी रोष है और आक्रोशित होकर


गांवों में रुके हुए लोग भी धरना स्थल पर पहुंचने लगे। धरना स्थल पर बढ़ती भीड़ को देखकर प्रशासन
के हाथ-पांव फूलने लगे और उन्होंने शीर्ष अधिकारियों से वार्ता कर किसानों की प्राधिकरण के मुख्य


कार्यपालक अधिकारी से वार्ता सुनिश्चित कर गिरफ्तार किए गए किसानों को सह सम्मान धरना स्थल
पर वापस छोड़ दिया।


इस मौके पर चौधरी हरवीर नागर, राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चपरगढ़, नीरज सरपंच नवादा, कृष्ण भाटी, प्रभु
नागर, सुखपाल नागर, केहर अली, उधम नागर, यतेंद्र प्रधान, राजपाल भगत जी, संतराम खटाना,


धर्मवीर, साहब सिंह, चरण सिंह, ठेकेदार जबर सिंह मलिक, ओमप्रकाश गुणपुरा, सुखबीर नवरंगपुर, शंकर


कसाना, राजेंद्र नागर, विनोद नागर, प्रवीण नागर, अंकित नागर, विनोद कसाना, रॉकी कसाना, मास्टर
नेपाल सिंह कसाना, भगवत वीडीसी आदि उपस्थित रहे।