डॉक्टर ने प्रेमिका से तंग आकर दी जान

ग्रेटर नोएडा, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के डॉक्टर अंकित चतुर्वेदी की आत्महत्या के मामले में उनकी कनाडा निवासी प्रेमिका और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ

डॉक्टर ने प्रेमिका से तंग आकर  दी जान

ग्रेटर नोएडा, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के डॉक्टर अंकित चतुर्वेदी की
आत्महत्या के मामले में उनकी कनाडा निवासी प्रेमिका और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ


है। डॉक्टर की मां नमिता चतुर्वेदी ने उन पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। उनका

आरोप है कि उनके डॉक्टर बेटे ने अपनी प्रेमिका से तंग आकर जान दी थी। पुलिस ने मामले की जांच
शुरू कर दी है।


विजय खंड गोमतीनगर लखनऊ के रहने वाले 36 वर्षीय डॉक्टर अंकित चतुर्वेदी जिम्स के रेडियोलॉजिस्ट
विभाग में कार्यरत थे। वह गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के कमरा नंबर-25 में अकेले रहते थे। डॉक्टर अंकित


चतुर्वेदी ने 23 मई की रात अपने कमरे में पंखे से लटक कर जान दे दी थी। इस मामले में दो महीने
बाद डॉक्टर की मां नमिता चतुर्वेदी ने सेक्टर ईकोटेक-1 कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। नमिता


चतुर्वेदी ने पुलिस को बताया कि उनके डॉक्टर बेटे अंकित चतुर्वेदी का कनाडा में रहने वाली आक्क्षी
मल्होत्रा से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

प्रेमिका से परेशान होकर उनके बेटे ने खुदकुशी की थी। आक्क्षी
डेंटिस्ट है।


नमिता ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन उनके बेटे ने फोन कर उनसे बात की थी और आक्क्षी से
परेशान होने की बात बताई थी। उन्होंने प्रेमिका के परिवार पर भी अपने बेटे को प्रताड़ित करने का


आरोप लगाया। इसके चलते मुकदमे में उन्हें भी शामिल किया गया है। आरोप है कि डेंटिस्ट आक्क्षी का
परिवार गाजियाबाद में रहता है, जबकि आक्क्षी कनाडा में ही रहती है। बताया जा रहा है कि आक्क्षी


मल्होत्रा ने कनाडा की नागरिकता ले ली है। सेक्टर ईकोटेक-1 कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार ने बताया


कि इस संबंध में आरोपी डॉक्टर आक्क्षी मल्होत्रा से बातचीत की गई। आक्क्षी ने कोई स्पष्ट कारण नहीं
बताया है।


पुलिस के मुताबिक वर्ष 2008 में नेपाल में अंकित और आक्क्षी के बीच दोस्ती हुई थी। नेपाल के एक
कॉलेज में दोनों मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे। अंकित एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे, जबकि आक्क्षी


ने बीडीएस की पढ़ाई की थी। इसी दौरान दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए थे। पढ़ाई पूरी करने के बाद
आक्क्षी कनाडा चली गई, जबकि परिवार के इकलौते बेटे होने की वजह अंकित भारत में रहकर नौकरी


करने लगे। एक दूसरे से दूर होने के बाद भी दोनों के बीच अच्छे संबंध रहे। अचानक दोनों के बीच कुछ
मनमुटाव हो गया। इससे तंग आकर अंकित ने यह कदम उठाया।