ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में दो पुलिस उपनिरीक्षक निलंबित

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में दो पुलिस उप निरीक्षकों (एसआई) को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में दो पुलिस उपनिरीक्षक निलंबित

जमशेदपुर (झारखंड), 16 सितंबर । झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में दो पुलिस उप


निरीक्षकों (एसआई) को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। एक
आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम, प्रभात कुमार ने कहा कि कोतवाली थाना के उप निरीक्षक
अमित कुमार रविदास और सुरेंद्र कुमार शर्मा को कथित रूप से लापरवाही बरतने, असंवेदनशीलता,


मनमानी कार्यशैली और वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित
करने का आदेश दिया है। दोनों निलंबित उपनिरीक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।


बयान में कहा गया है कि एमजीएम थाना के प्रभारी उपनिरीक्षक राजीव उरांव को बृहस्पतिवार को
कोतवाली थाना का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।