तहसील कार्यालय में अधिवक्ताओं ने हापुड़ की घटना के विरोध में किया प्रदर्शन

स्याना : (आशीष कुमार)अधिवक्ताओं ने तहसील कार्यालय में हापुड़ की घटना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। सोमवार को बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र लोधी के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ता बार सभागार में एकत्रित हुए।

तहसील कार्यालय में अधिवक्ताओं ने हापुड़ की घटना के विरोध में किया प्रदर्शन

स्याना : (आशीष कुमार)अधिवक्ताओं ने तहसील कार्यालय में हापुड़ की घटना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। सोमवार को बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र लोधी के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ता बार सभागार में एकत्रित हुए। जहां से अधिवक्ता ने पुलिस विरोधी नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय का भ्रमण कर किया। राजेंद्र लोधी ने बताया कि बीते नौ अगस्त हापुड़ में पुलिस द्वारा वकीलों पर बर्बरता पूर्वक लाठी बरसाई गई थी।

राजेंद्र लोधी ने कहा कि स्याना तहसील बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ता हापुड़ के वकीलों के हर समय खड़े है। कहा कि प्रदेश में कहीं भी किसी भी सूरत में वकीलों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिसके बाद मौजूद अधिवक्ताओं ने हापुड़ के डीएम व एसएसपी तत्काल स्थानांतरण आदि की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम प्रियंका गोयल को सौंपा। इस दौरान अजीत कुमार सिरोही, मनोज त्यागी, दुष्यंत शर्मा, विजय लोधी, कांति चौहान व नैन सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

स्याना तहसील कार्यालय में एसडीएम प्रियंका गोयल को ज्ञापन सौंपते अधिवक्ता।