थाना प्रभारी हंबीर सिंह ने जन चौपाल के माध्यम से सामान्य निर्वाचन को लेकर लोगो को जागरूक किया
थाना प्रभारी हंबीर सिंह ने जन चौपाल के माध्यम से सामान्य निर्वाचन को लेकर लोगो को जागरूक किया
नगीना देहात:पुलिस ने आगामी सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के ग्राम चंदनवाला में जन चौपाल का आयोजन कर क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ वार्ता में कानून का पाठ पढ़ा कर उपस्थित लोगों को जागरूक किया।
सोमवार की दोपहर थाना नगीना देहात के प्रभारी निरीक्षक हंबीर सिंह जादौन ने क्षेत्र के ग्राम चंदनवाला में पुलिस स्टाफ के साथ पहुंच कर ग्राम प्रधान धर्मगुरु संभ्रांत व्यक्तियों महिला एवं बच्चियों को बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को कानून का पाठ पढ़ाते हुए जागरुक करते हुए सभी से ग्राम में भाईचारा एवं सद्भाव बनाए रखने,अपराधों की रोकथाम में सहयोग करने, ग्राम को नशा मुक्त करने एवं यातायात नियमों का पालन करने,मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला एवं बच्चियों की सुरक्षा आदि के संबंध में जागरूक किया।तथा आगामी लोकसभा निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में सभी को आवश्यक हिदायत दी।