धामपुर किड्स डी स्कूल में भूतों की पार्टी में मस्ती करते बच्चे
धामपुर : दुर्गा पब्लिक स्कूल के किड्स-डी में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भूत पार्टी का आयोजन किया । इस दौरान नन्हे मुन्हें बच्चे भूत , मॉन्स्टर्स बन कर आये और रंगारंग कार्यक्रम करते हुए विभिन्न तरह के सुंदर स्टेप एवम् मोशन बनाकर एक दूसरे बच्चो के साथ जमकर मौज की।
धामपुर : दुर्गा पब्लिक स्कूल के किड्स-डी में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भूत पार्टी का आयोजन किया ।
इस दौरान नन्हे मुन्हें बच्चे भूत , मॉन्स्टर्स बन कर आये और रंगारंग कार्यक्रम करते हुए विभिन्न तरह के सुंदर स्टेप एवम् मोशन बनाकर एक दूसरे बच्चो के साथ जमकर मौज की।
कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने मकड़ियों, नारंगी कद्दू लगा एवं नकली लंबे दांत एवं लंबे नाखून लगाकर आपस में जमकर मनोरंजन किया।प्रबंधक कुंवर आशीष प्रताप सिंह ने कहा
कि इस तरह की एक्टिविटीज से बच्चों में सीखने एवं अनुभव करने की क्षमता में तेजी के साथ विकास होता है।
किड्डस डी स्कूल का मुख्य लक्ष्य छोटे बच्चे को कलात्मक एवम् खेलो के माध्यम से उनको सभी चीजों से परिपक्व कराते हुए उनके बेस को मजबूत करना।
प्रधानाचार्य मेहवश पंजतन ने कहा कि छोटे बच्चों पर पढ़ाई के साथ साथ खेल एवम्
एक्टिविटीज कराकर उन्हें मजबूत करना है।बच्चों में गारवी , नारायणी गुप्ता, श्री ,कवलीन कौर, प्रीत जुनेजा
, स्नेहल दुआ , दिव्यम , सानवी राजपूत, रुद्राक्ष ,शार्दुल यादव ,
अमोघ , खुशांश, प्रबल, ईशानवी ,अक्षरा ,रजत , कवलीन श्री गोविंद रहे।शिक्षिकाएं में हरप्रीत कौर, नंदिनी भारद्वाज रहीं।