धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी

छतरपुर, 24 जनवरी ( मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के महाराज पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी

छतरपुर, 24 जनवरी । मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के महाराज पं. धीरेंद्र
कृष्ण शास्त्री इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है। इस मामले में आज उनके रिश्तेदार को जान से


मारने की धमकी भी मिली है। जिसे लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। इस मामले में एसपी
सचिन शर्मा ने की एसआईटी का गठन किया है।

जिसके अध्यक्ष एडिशनल एसपी विक्रम परिहार
होंगे। इस मामले की जांच 26 लोगों की टीम करेगी जिसमें 2 डीएसपी, 4 टीआई, 6 एसआई होंगे।


दरअसल, बागेश्वार धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग को फोन पर धीरेंन्द्र
शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद उसके भाई ने छतरपुर के बमीठा थाने में


धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है

कि लोकेश गर्ग को फोन पर धमकी दी
गई है कि अपने परिवार के लोगों की तेरहवीं की तैयारी कर लो।

जिसके बाद लोकेश गर्ग ने पुलिस
में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई हैं।


बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है, इस मामले में एक
संदिग्ध आरोपी का नाम भी सामने आया गया है।

इस मामले में जानकारी देते हुए एसपीसचिन
शर्मा, छत्तरपुर ने बताया कि संदिग्ध का नाम अमर सिंह है। सिम धारक की जांच की जा रही है।


हमने आईपीसी की धारा 506, 507 लगाई है। यह व्यक्ति अपनी समस्या से ग्रस्त है और महाराज
जी मिलना चाहता है।

इस व्यक्ति की लंबे समय से बात नहीं हो पा रही है इस कारण इसने ऐसा
काम किया है।