नगर में दिनदहाड़े रुपयों से भरा थैला लूटा बदमाश फरार
शिकारपुर : नगर में लगभग दो लाख 57 हजार रुपए की लूट सुनार की दुकान पर नौकरी करता था अशोक नौकर बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था रास्ते में दो व्यक्ति मिले नौकर का गला दबाया और हाथ में से रूपयों का थैला छीन कर भागने में कामयाब रहे
आज का मुद्दा
शिकारपुर : नगर में लगभग दो लाख 57 हजार रुपए की लूट सुनार की दुकान पर नौकरी करता था
अशोक नौकर बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था रास्ते में दो व्यक्ति मिले नौकर का गला दबाया और हाथ में से रूपयों का थैला छीन कर भागने में कामयाब रहे
किशन सर्राफ की दुकान पर अशोक पुत्र स्यौराज नौकरी करता था दोपहर के समय सर्राफ की दुकान से कुछ रूपये लेकर केनरा बैंक,
या बैंक ऑफ बड़ौदा, में रूपये जमा करने जा रहा था बैंक से लगभग 300 मीटर दूरी पर अशोक कुमार के हाथों में से रूपयों का थैला छीन कर भाग गए बदमाश और कपड़े भी फाड़ दिए
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया, सीओ अजय कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भास्कर कुमार मिश्रा, भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल का जायजा लिया
और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई घटनास्थल का बारीकी से जांच की गई लोगों में चर्चा की नगर में लूट जो हुई है वे बहुत ही गलत है वहीं नगर के मण्डल अध्यक्ष विवेक उर्फ चीनू जैन,
और कुछ व्यापारी लोग भी किशन सर्राफ की दुकान पर पहुंचे और वार्ता की जब इस सम्बन्ध में शिकारपुर सीओ अजय कुमार, से जानकारी करनी चाही तो उन्होंने
बताया कि रूपये छीनने की सूचना मिली थी मौके पर पहुंचे और बारीकी से जांच की जा रही है जांच में जो भी पता चला है उस पर कार्रवाई की जाएगी ।