नगीना में निकली हर्षोल्लास के साथ गणेश विसर्जन शोभा यात्रा
नगीना : नगर में बीते दस दिनों से बड़ी धूम धाम के साथ गणेश चतुर्थी महोत्सव मनाया गया।वही बृहस्पतिवार को गणेश चतुर्थी महोत्सव के दस दिन पुर्ण होने पर नगर में बड़े हर्षोल्लास के साथ एक दर्जन से अधिक भगवान गणेश की प्रतिमाओं को दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु गणेश जी कि प्रतिमा विसर्जन
नगर में बीते दस दिनों से बड़ी धूम धाम के साथ गणेश चतुर्थी महोत्सव मनाया गया।वही बृहस्पतिवार को गणेश चतुर्थी महोत्सव के दस दिन पुर्ण होने पर नगर में बड़े हर्षोल्लास के साथ एक दर्जन से अधिक भगवान गणेश की प्रतिमाओं को दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु गणेश जी कि प्रतिमा विसर्जन करने के लिये शोभायात्रा के साथ प्रतिमाओं को हरिद्वार विसर्जन करने के लिए गणपति मित्र मंडल के तत्वाधान के साथ
रवाना हुए।गौरतलब है
कि नगर नगीना में गणेश चतुर्थी महोत्सव बीते कुछ वर्षों से बड़े हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना कर पूरे विधि विधान के साथ मनाया जा रहा है।उसी क्रम में इस वर्ष भी नगर के अलग अलग स्थानों पर इस वर्ष गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर नगर के एक दर्जन से अधिक स्थानों पर गणेश मूर्ति को स्थापित कर तथा गणेश जी की भक्ति मय आरती कर तथा फूलों की होली खेल कर गणेश उत्सव मनाया गया।
बृहस्पतिवार को गणेश चतुर्थी के दस दिन पुर्ण होने पर नगर में
गणपतिमय भजनों के साथ गणपति की विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई जिससे पूरा
वातावरण गणपतिमय हो गया। वही नगर के मोहल्ला मुगलान से सुबह दस बजे भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना व आरती के पश्चात शोभा विसर्जन यात्रा प्रारंभ हुई।
विसर्जन यात्रा में दर्जनों महिलाएं व पुरुष मंत्रोच्चरण्ड कर ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरकते हुए और हवा में गुलाल उड़ाकर उत्सव को मनाते हुए नगर के मोहल्ला मुगलान से नगर के मुख्य सर्राफा बाजार, सुनेहरी मस्जिद बाजार,बड़ा मंदिर बाजार,प्रेम पुस्तकालय,
लुहारी सराय, मंडी मौलगंज, पालिका बाजार, गांधी मुर्ति चौक, होते हुए रेलवे स्टेशन रोड,व रेलवे फाटक पर
सभी श्रद्धालु पहुंचे।जहां से सभी अपने अपने खड़े वाहनों में भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं को हरिद्वार गंगा में विसर्जन करने के लिए रवाना हुए।
वही शोभा यात्रा को शांति पूर्वक संपन्त्र करने व सुरक्षा के मद्दे नजर एसडीएम शैलेन्द्र कुमार, सीओ संग्राम सिंह,थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार वशिष्ठ,इंस्पेक्टर क्राइम धीरेन्द्र गंगवार, उपनिरीक्षक चंद्रवीर सिंह, उपनिरीक्षक, आकाश मालिक, उपनिरीक्षक वेद प्रकाश, उपनिरीक्षक उदयवीर, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार,
भारी पुलिस बल के साथ साथ शोभा यात्रा में सुरक्षा के लिहाज से मौजूद रहे।