पाकिस्तानी हिंदुओं की तिरंगा यात्रा

नई दिल्ली, 12 अगस्त ( पाकिस्तान में अपने ऊपर अत्याचारों से त्रस्त होकर भारत में रह रहे हिंदू परिवारों ने राखी का त्यौहार उल्लास पूर्वक ढंग से मनाया।

पाकिस्तानी हिंदुओं की तिरंगा यात्रा

नई दिल्ली, 12 अगस्त  पाकिस्तान में अपने ऊपर अत्याचारों से त्रस्त होकर भारत में रह रहे हिंदू
परिवारों ने राखी का त्यौहार उल्लास पूर्वक ढंग से मनाया। इस अवसर पर इन परिवारों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र


मोदी के आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर घर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन
यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के सानिध्य में किया गया। मजनू का टीला क्षेत्र में पाकिस्तानी हिंदुओं के सैकड़ों परिवारों की


लड़कियों ने फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल को राखी बांधी और उनका आशीर्वाद प्राप्त
किया। घर-घर तिरंगा यात्रा में सैकड़ों पाकिस्तानी हिंदू परिवारों के सदस्य शामिल हुए। इस मौका पर ‘भारत माता


की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। इन परिवारों की लड़कियों ने एक
स्वर में भारत में उन्हें मिल रहे सम्मान पर आभार व्यक्त किया और कहा कि पाकिस्तान में रहकर वे खुली हवा


में सांस तक लेने से वंचित थी, अब अपने तीज त्योहार परिवार के साथ श्रद्धा पूर्वक ढंग से मना सकने को स्वतंत्र


हैं। उनका कहना था कि भारत सरकार को शीघ्र अति शीघ्र पाकिस्तान में बचे खुचे हिंदुओं के परिवारों को हिंदुस्तान

में लाकर उन्हें यहां की नागरिकता प्रदान करने के सतत प्रयास करने चाहिए। उन्हें सिर्फ भारत का ही सहारा बचा
है।