पुत्र ने बेटे के साथ मिलकर पिता की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या
हमीरपुर, 10 अप्रैल। सुमेरपुर थानाक्षेत्र के सिमनौड़ी गांव में वृद्ध पिता की पुत्र ने अपने बेटे के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।
हमीरपुर, 10 अप्रैल सुमेरपुर थानाक्षेत्र के सिमनौड़ी गांव में वृद्ध पिता की पुत्र ने अपने
बेटे के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल
गई। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचे।
सिमनौड़ी गांव निवासी रामगुलाम प्रजापति (75) के पास करीब 40 बीघा खेतीहर जमीन थी। दो पुत्र
कामता व कालीचरण हैं। कामता अपने पिता से अलग अपने परिवार के साथ रहता है। जबकि पिता
रामगुलाम अपने छोटे बेटे कालीचरण के साथ रहता था। सोमवार को जमीनी विवाद को लेकर कामता
अपने पुत्र लल्लू के साथ कालीचरण के घर में घुस गया।
वहां से पिता को खींचकर रास्ते पर ले
आया। जहां उसने बेटे के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।
इसके बाद ईंट व पत्थर से चेहरे को कुचल डाला। इधर, ससुर को खींचते समय बचाने दौड़ी छोटी बहू
वंदना को भी पीट दिया। घटना के बाद आरोपी पिता-पुत्र परिवार सहित घर में ताला डाल कर फरार
हो गए। घटना से पत्नी शिवरानी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम
वर्मा व सीओ राजेश कमल घटनास्थल पर पहुंचे और जल्द खुलासे के निर्देश दिए।
वहीं, फोरेंसिंक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। एएसपी ने बताया कि जमीनी विवाद
के चलते मृतक के पुत्र कामता व पौत्र लल्लू ने घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी
के लिए टीमें गठित की गई। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।