पुल की क्षतिग्रस्त रेलिंग दे रही हादसे को न्योता
खानपुर :- क्षेत्र में नीम नदी पुल पर बनी रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई है। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।
पुल की क्षतिग्रस्त रेलिंग दे रही हादसे को न्योता
खानपुर :- क्षेत्र में नीम नदी पुल पर बनी रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई है। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। स्थानीय लोगों ने उनकी रेलिंग ठीक करने की मांग है। क्षेत्र में कस्बा खानपुर से स्याना मार्ग पर नंगला आलमपुर गांव में प्रवेश होने से पहले एक नीम नदी पुल पड़ता है। पुल पर बनी रेलिंग महीनों से क्षतिग्रस्त पड़ी है। संबंधित विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
रेलिंग क्षतिग्रस्त होने से वहां से गुजरने वाले वाहनों के लिए हादसे का सबब बन रही है। रात में पुल पर वाहनों के दुर्घटना ग्रस्त होने की ज्यादा आशंका रहती है। महीनों से रेलिंग क्षतिग्रस्त होने के बाद भी लोक निर्माण विभाग के स्थानीय कर्मचारी अनजान बने हैं।स्थानीय लोगों के अनुसार महीनों से इस पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त हुई पड़ी है। इस पुल से होकर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। संबंधित अधिकारी इस मार्ग से होकर गुजरते है,लेकिन किसी का भी ध्यान पुल की क्षतिग्रस्त हुई रेलिंग की तरफ नहीं जा रहा है। आगे आने वाले दिनों में कोहरा पड़ने लगेगा और इस पर हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है।
खानपुर के नीम नदी पुल पर बनी रेलिंग पड़ी क्षतिग्रस्त