प्रगति मैदान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में शनिवार को पहुंची रिकॉर्ड भीड़

दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला चल रहा है. शनिवार को मेले में अब तक की सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई. मेले के आयोजक आईटीओपो के अनुसार शनिवार को 1 लाख 10 हजार से अधिक लोग मेले में पहुंचे जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

प्रगति मैदान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में शनिवार को पहुंची रिकॉर्ड भीड़

दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला चल रहा है.
शनिवार को मेले में अब तक की सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई. मेले के आयोजक आईटीओपो के अनुसार
शनिवार को 1 लाख 10 हजार से अधिक लोग मेले में पहुंचे जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. एक
दिन पहले यह आंकड़ा करीब 80 हजार तक ही था. इस दौरान मेला देखने आए लोगों ने जमकर
खरीदारी भी की. दिल्ली की प्रगति मैदान में लगे 42वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की थीम वसुदेव कुटुंबकम
पर आधारित है.

मेले में कुछ ऐसे हिस्से हैं जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं. मेले में देश के
कोने-कोने से आए उद्यमियों ने अपने स्टॉल लगाए हैं. काफी संख्या में महिला उद्यमियों ने अपने स्टोर
लगाए हैं. कल शनिवार को मेले में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ देखी गई. हालांकि रविवार को अवकाश होने की
वजह से रिकॉर्ड तोड़ भीड़ का अनुमान लगाया गया है. मेले के कुछ स्टोर पर शनिवार को सेल के साइन
बोर्ड भी लग गए हैं. माना जा रहा है रविवार और मेले की आखिरी दिन सोमवार को कपड़े, शूज, किचन
के सामान समेत कई आइटम्स के स्टोर पर छूट शुरू हो सकती है. इस बार अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में
अलग-अलग राज्यों की सांस्कृतिक विरासत लोगों को खूब लुभा रही है. लोग अलग-अलग राज्यों के
व्यंजनों का लुफ्त उठाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं.

रविवार को भारी संख्या में लोगों के यहां पहुंचने की
उम्मीद है. सोमवार को इस मेले का आखिरी दिन होगा. रविवार को कई प्रॉडक्ट्स पर छूट भी दी जा रही
है.