बी एन शर्मा की पुण्यतिथि पर गणमान्य ने पहुंच कर करी श्रद्धांजलि
बी एन शर्मा की पुण्यतिथि पर गणमान्य ने पहुंच कर करी श्रद्धांजलि
सोनू कौशिक -आज का मुद्दा
बुलंदशहर -जहांगीराबाद। शिक्षा का लगाया पौधा अब बन गया है पेड़। छोटे से कस्बे में उच्च स्तरीय शिक्षा की अलख जगाई उक्त बातें एमएलसी श्री चंद शर्मा ने शिक्षाविद समाजसेवी एवं बीके स्कूल के संस्थापक बी एन शर्मा की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए श्री चंद शर्मा ने कहा कि बीएन शर्मा शिक्षा की रीढ़ थे उन्होंने जहांगीराबाद के छोटी सी कस्बे में इतनी उच्च स्तरीय शिक्षा देकर बच्चों की भविष्य चार चांद लगाने का प्रयास किया।
गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व मंत्री एवं विधायक अनिल शर्मा के पुत्र लव कुश शर्मा, क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा की बड़े भाई अशोक शर्मा, पूर्व विधायक होशियार सिंह, समाजसेवी नीरज पाठक, पालिका अध्यक्ष किशनपाल लोधी,पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश पंडित,पिंटू प्रमुख, शिकारपुर कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा, जिला पंचायत सदस्य ओमकार सिंह, सुनील चरोरा, पूर्व पालिका अध्यक्ष सूरजभान माहुर, कृष्णकांत, उमेश वार्ष्णेय डाक्टर देवेंद्र गर्ग, आदि ने शिक्षाविद बी एन शर्मा की चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभा को संबोधित किया और कहा कि शिक्षाविद बीएन शर्मा ने कस्बे में उच्च स्तरीय विद्यालय खोलकर ग्रामीण अंचल ग्रामीण अंचल कि बच्चों को उन्नति के पंख लगाने का काम किया है।
इस मौके पर सीबीएसई सेक्शन ऑफिसर अरविंद कुमार, डी एस चौहान,आजाद स्कूल से वासिक आजाद, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, प्रभात बंसल एवं जनपद के समस्त सीबीएसई स्कूल से लोगों ने पहुंचकर समाजसेवी बी एल शर्मा की चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की श्रद्धांजलि सभा के बाद सहभोज का भी आयोजन किया गया ।अंत में बीके सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मालिक ललित शर्मा व नरेंद्र शर्मा ने सभी गणमान्य का आभार प्रकट किया