बदमाशों ने की पत्रकार से 9 लाख 60 हजार रुपये की लूट

घटना स्थल का एसएसपी ने पहुँचकर बारीकी से किया निरीक्षण पत्रकार से घटना के संबंध ली जानकारी

बदमाशों ने की  पत्रकार से 9 लाख 60 हजार रुपये की लूट

आज का मुददा बुलंदशहर,  : रामघाट थाना क्षेत्र के बझैड़ा बेलोन मार्ग पर जरगवां के प्रिंट मीडिया के पत्रकार के साथ हथियारों के बल पर लाखों की लूट होने पर पुलिस विभाग में  हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं एस पी देहात व सीओ तथा  नरौरा थाना प्रभारी हरवीर सिंह चहार  रामघाट कार्यवाहक थाना प्रभारी सुखपाल सिंह ने पहुंच कर बारीकी से घटना का निरीक्षण किया।एसएसपी ने घटना का खुलासा करने हेतु पांच पुलिस टीम  गठित कर दी गई है। जल्द ही घटना खुलासा होगा 


 आपको बता दें कि थाना रामघाट क्षेत्र के जरगवां निवासी दैनिक जागराण प्रतिनिधि शुक्रवार की सुबह 4:45 बजे योगेश भारद्वाज अपने गांव जरगवां से अपनी गाड़ी से दिल्ली किसी जमीन का बयाना देने जा रहे थे। इसी दौरान थाना रामघाट क्षेत्र के जरगवां बझैड़ा  बेलोन संपर्क मार्ग पर परिहावली मोड़ के निकट स्प्लेंडर बाइक सवार तीन लुटेरों ने गाड़ी  रुकवा कर कनपटी पर तमंचा लगाकर की 9 लाख 60 हजार रुपये  लूट कर फरार हो गए पीड़ित का जरगवां गांव में कपड़ों का व्यापार है

, घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी श्लोक  कुमार एसपी देहात रोहित कुमार मिश्र सीओ  डिबाई सहित नरौरा रामघाट थाने का पुलिस बल मौके पर पहुँचा और घटना का पीड़ित पत्रकार के बयानों के अनुसार बारीकी से निरीक्षण किया और घटना का खुलासा करने हेतु पांच पुलिस टीम गठित कर दी गई है  सीसीटीवी कैमरों में  लुटेरों को खोजा जा रहा है।  जल्दी ही घटना का पर्दाफास कर दिया जाएगा 


घटना के संबंध में वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक श्लोक  कुमार ने रामघाट दैनिक जन सागर टुडे के पत्रकार को  बताया है कि घटना का मौके पर जाकर बारिकी से निरीक्षण किया गया है। घटना का खुलासा करने हेतु पुलिस की पांच टीम  गठित कर दी गई है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।