भीषण ठंड से शनिवार दोपहर सूर्यदेव के दर्शन होने से राहत
पिछले चार दिनों से सूर्य देव के दर्शन न होने से परेशान लोगों को शनिवार दोपहर सूर्यदेव के दर्शन होने से राहत मिल सकी। लोग अपने घरों की छतों तथा पार्क में पर बैठे दिखाई दिये, जहां उन्होने सर्दी से राहत महसूस की,
शामली। पिछले चार दिनों से लगातार पड रही भीषण ठंड से शनिवार दोपहर सूर्यदेव के दर्शन होने से राहत मिल सकी, लेकिन थोडी देर बाद ही आसमान में बादल छा जाने के बाद मौसम और ठंडा हो गया और शीत लहर के चलने से लोगों की कंपकंपी बनी हुई थी। शाम होते होते भीषण ठंड और कोहरे ने शहर को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद बाजारों में सन्नाटा पसर गया और लोगों घरों में दुबक गए।
शनिवार को मौसम का अधिकतम तापमान 16 व न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सैल्सियस रहा। पिछले चार दिनों से सूर्य देव के दर्शन न होने से परेशान लोगों को शनिवार दोपहर सूर्यदेव के दर्शन होने से राहत मिल सकी। लोग अपने घरों की छतों तथा पार्क में पर बैठे दिखाई दिये, जहां उन्होने सर्दी से राहत महसूस की, लेकिन जैसे जैसे शाम होती गई ठंड का प्रकोप भी बढने लगा। देर शाम होते ही सर्द हवाओं व घने कोहरे ने शहर को पूरी तरह से चपेट में ले लिया, जिसके बाद बाजारों में दूेरी तक खुलने वाली दुकाने भी जल्द बंद हो गई थी और लोग घरों की ओर जाते दिखे। सडकों पर घरा कोहरा छा जाने से वाहन चालकों ने रास्ते ही रूकना मुनासिब समझा। कई स्थानों पर लोग ठंड से बचाव का अलाव का सहारा लेते नजर आये। चाय की दुकानों पर भी दिनभर भीड लगी रही।