मोहल्ला गंगाद्वार में सीवर लाइन का बह रहा है गन्दा पानी
मोहल्ला गंगाद्वार में सीवर लाइन का बह रहा है गन्दा पानी, श्रद्धालुओं को मंदिर आने जाने में करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना
पोषित कुमार(आज का मुद्दा)
अनूपशहर: अनूपशहर के मोहल्ला गंगाद्वार में सीवर लाइन का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है जिस कारण श्रद्धालुओं को गंगा जी एवं मंदिरों में जाने के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
आपको यहां यह बता दें कि मोहल्ला गंगाद्वार में लाल महादेव घाट के पास जल निगम का एक पंपिंग स्टेशन है जिसका कार्य नाले नालियों के गंदे पानी को एसटीपी तक पहुंचाना है।
किंतु जल निगम के द्वारा पंपिंग स्टेशन ना चलने का कारण डीजल का अभाव बताया गया है। जिस कारण पंपिंग स्टेशन नहीं चलता है। पंपिंग स्टेशन नहीं चलने के कारण नालियों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहता है।
सड़कों पर गंदे पानी जमा हो जाता है। जिस कारण श्रद्धालुओं को गंदे पानी पर होकर गंगा जी एवं मंदिर जाना पड़ता है जिससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं।
पिछले दिनों तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में जल निगम के अधिकारियों के साथ मीटिंग करके जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया था की समस्या का जल्द से जल्द निदान किया जाए किंतु समस्या जस की तस बनी हुई है।
2 मई को डीएम बुलंदशहर सीपी सिंह अनूपशहर दौरे पर थे। उन्हें भी इस समस्या से कस्बे वासियों द्वारा अवगत कराया गया। जिस पर उन्होंने कहा कि जल निगम के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। किंतु ना तो समस्या का समाधान हुआ है एवं नही कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।
*समस्या का जल्द हो समाधान*
कस्बे वासियों एवं श्रद्धालुओं के द्वारा प्रशासन से मांग की गई है कि सड़कों पर बह रहे गंदे जल की समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो। जिससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत ना हो।
मोहल्ले वासी सतीश शर्मा एवं नटवरलाल शर्मा ने बताया कि गंदा पानी सड़क पर बहता है। श्रद्धालु गंगा नहाने एवं मंदिरों में दर्शन करने के लिए गंदे पानी में होकर जाते हैं। हमारी प्रशासन से मांग है कि पंपिंग स्टेशन को जल्द से जल्द चालू करवाया जाए।