गोकुलपुरी मार्केट के अतिक्रमण पर चला निगम का बुलडोजर
नई दिल्ली, 15 सितंबर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा नार्थ ज़ोन में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी है।
नई दिल्ली, 15 सितंबर (पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा नार्थ ज़ोन में अतिक्रमण के
खिलाफ अभियान लगातार जारी है। शाहदरा नार्थ ज़ोन के उपायुक्त अमित कुमार शर्मा की मौजूदगी
में गोकुलपुरी इलाके में अतिक्रमण पर निगम का बुलडोजर चला। इस दौरान मार्केट की सड़क को
अवैध कब्जे से मुक्त कराया, रेहड़ी, पटरी, कबाड़ियों और दुकानदारों के अवैध कब्ज़े को सड़क से
हटाया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थी।
अमित कुमार शर्मा ने बताया कि बीते एक महीने से शाहदरा नॉर्थ जोन में अतिक्रमण के खिलाफ
विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत गुरुवार को गोकलपुरी मार्केट में
अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। गोकुलपुरी मार्केट को अतिक्रमण से मुक्त किया गया है। उपायुक्त ने
कहा कि क्षेत्र में अतिक्रमण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके खिलाफ लगातार
कार्यवाई की जाती रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सड़कों और सरकारी जमीन पर
कब्जे को तुरंत खाली करें नहीं तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
इससे पहले शहादरा नार्थ जोन की तरफ से पुरानी सीमापुरी, गौतम पुरी और जनता कॉलोनी में भी
अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। दिल्ली में
सड़कों पर अतिक्रमण एक बहुत बड़ी समस्या है। सड़कों पर अतिक्रमण की वजह से चलना दुश्वार हो
गया है। कई बार अतिक्रमण हादसे की वजह भी बनता है। ऐसे में शाहदरा नॉर्थ जोन की तरफ से
चलाए जा रहे इस अभियान की स्थानीय आरडब्ल्यूए पदाधिकारी प्रशंसा कर रहे हैं। उनका कहना है
कि उन लोगों की निगम से लगातार मांग रही है कि क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जाए ताकि
सड़कों और पुट बातों पर चलना आसान हो सके।