राहुल ने बंगला खाली करने को लेकर मिले नोटिस का दिया जवाब
नई दिल्ली, 28 मार्च कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा सदस्य के तौर पर उन्हें आवंटित 12 तुगलक लेन का बंगला खाली करने को लेकर मिले नोटिस का जवाब देते हुए
नई दिल्ली, 28 मार्च कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा सदस्य के तौर पर उन्हें
आवंटित 12 तुगलक लेन का बंगला खाली करने को लेकर मिले नोटिस का जवाब देते हुए कहा है
कि वह समय पर बंगला खाली कर देंगे। श्री गांधी ने लोकसभा सचिवालय में उप सचिव, एमएस
शाखा से सरकारी बंगला खाली कराने को लेकर मिले नोटिस के जवाब में कहा कि वह अपने
अधिकारों के बारे में वाकिफ हैं और उन्हें बंगले को लेकर जो नोटिस मिला है वह उसका पालन
करेंगे। केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य श्री गांधी ने अपने पत्र में कहा कि वह लोकसभा के
लिए पिछले चार कार्यकाल से निर्वाचित होते रहे हैं। जनता से मिले इस जनादेश के लिए वह उनके
आभारी हैं। उन्होंने लोकसभा में इस दौरान बिताए अपने कार्यकाल को बहुत सुखद और यादगार
बताया और कहा कि बंगला खाली करने को लेकर मिले नोटिस का अनुपालन करेंगे।