रियालिटी चैक में खुली स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल

खैरगढ़। जनपद फिरोजाबाद के खैरगढ़ सीएचसी में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भगवान भरोसे चल रही हैं। दैनिक समाचार पत्र आज का मुद्दा के रियलिटी चेक ने खैरगढ़ सीएससी की स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल कर रख दी है।

रियालिटी चैक में खुली स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल

खैरगढ़। जनपद फिरोजाबाद के खैरगढ़ सीएचसी में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भगवान भरोसे चल रही हैं। दैनिक समाचार पत्र आज का मुद्दा के रियलिटी चेक ने खैरगढ़ सीएससी की स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल कर रख दी है। 


जनपद के खैरगढ़ सीएचसी में  शनिवार सुबह करीब 8:15 बजे दैनिक  "आज का मुद्दा" की टीम रियालिटी चैक करने पहुंची तो फार्मासिस्ट उमेश तिवारी तथा सफाईकर्मी रमेश के अलावा सभी चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी नदारद दिखे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र

के बाहर पर्ची बनाने के  लिए बनी खिड़की बंद थी तो ओपीडी कक्ष में भी कोई चिकित्सक मौजूद नही था वहीं प्रयोगशाला का दरबाजा बाहर से बन्द था। 


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दूर दराज से आने वाले मरीज धूप से बचने के लिए सुबह जल्दी घर से निकलते हैं ताकि धूप से बचाव करते हुए जल्दी दवा लेकर घर वापस पहुंच सकें लेकिन सीएचसी के चिकित्सकों की लेटलतीफी का खामियाजा गरीब मरीजों को

उठाना पड़ रहा है। मरीज सुबह आठ बजे अस्पताल खुलने के समय से पहुंचने लगते हैं लेकिन डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी घंटों लेट पहुंचते हैं जिसके चलते मरीज और तीमारदारों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। स्वास्थ्यकर्मियों के देरी से आने के बाद भी

प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओं के भरोसे ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को छोड़ दिया जाता है। यहां आयेदिन प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं कोमरीजों का इलाज व दवा का वितरण करते तथा प्रयोगशाला में जांच  आदि करते देखा जाता है। साथ ही कई बाहरी लोग भी

काउंटर पर पर्चे बनाने के साथ ही अन्य कार्य करते देखे जा सकते हैं। वहीं दोपहर 2 बजे से सुबह 8 बजे तक चलने वाली इमरजेंसी

सेवाएं भी चिकित्सकों  की लापरवाही के चलते बदहाल हैं। आयेदिन इमरजेंसी में स्वास्थ्यकर्मियों की गैरमौजूदगी के चलते मरीजों को कई किलोमीटर दूर जिला अस्पताल जाना पड़ता है। 


मामले में खैरगढ़ चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 रजनीकांत शर्मा ने बताया कि सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण प्राप्त होने पर कार्यवाही की जाएगी।