लता भाटिया स्मृति में ध्यानयोग शिविर सम्पन्न
अन्तर्चेतना में ध्यान को ले जाते हुए परम चेतना से जुड़ेंगे तो हम रिचार्ज हो जाएंगे- प्रमिला सिंह* लता की सत्यवादिता,योग के प्रति लगन को देख नित्य प्रेरणा मिलती थी-मनमोहन वोहरा
ग़ाज़ियाबाद,रविवार,17-04-2022 को अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान (रजि0) के तत्वावधान में लता भाटिय़ा स्मृति मे ध्यान योग शिविर का आयोजन शिवालिक पार्क अशोक नगर मे किया गया जिसमें फिजिकली और ऑनलाइन लगभग 150 साधक साधिकाओं ने भाग लिया।
ध्यानयोग शिविर का शुभारम्भ ओ३म् की ध्वनि और गायत्री मंत्र से संस्थान के कोषाध्यक्ष श्री सुभाष गर्ग जी द्वारा किया गया तत्पश्चात संस्थान की कार्यकारिणी द्वारा श्रीमती लता भाटिया जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
संस्थान के महामंत्री दयानंद शर्मा ने सूक्ष्म व्यायाम, ताड़ासन, त्रिकोणासन एवं सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया व इसके लाभों की चर्चा की।
योगाचार्य संजय गर्ग ने अर्धमत्स्येंद्रासन,वज्रासन, मण्डूकासन,शशांकासन कराकर शवासन में विश्राम कराकर लाभों की चर्चा की।
संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शास्त्री ने तालासन व बम्बइया हास्यासन का अभ्यास कराया गया।
महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती प्रमिला सिंह जी ने द्वारा दीर्घ श्वसन प्राणायाम,अनुलोम- विलोम शांतमन से करने से ऊर्जा बढ़ाता है,नाड़ी शोधन करता है, उज्जेई प्राणायाम गले से खर्राटे जैसी आवाज से गले,कान के रोग एवं थायरायड ठीक हो जाते हैं। भ्रामरी व ध्यान का अभ्यास शून्य मुद्रा में ले जाकर कराया व इसके लाभों की चर्चा करते हुए बताया अन्तर्चेतना में ध्यान को ले जाते हुए परम चेतना से जुड़ेंगे तो हम रिचार्ज हो जाएंगे।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने "ईश्वर कृपा को जिसने भी पाया, उसी का जन्म ये सफल हो गया है" वरिष्ठ योग शिक्षिका वीना वोहरा ने "ओ३म् नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊं गली गली" नामक गीत सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
योगाचार्य मनमोहन वोहरा ने स्व. लता भाटिया की संस्थान को योगदान की चर्चा करते हुए बताया कि मेरा उनसे 1998 में संपर्क हुआ यहीं से मेरी योग यात्रा प्रारंभ हुई,उनकी सत्यवादिता, योग के प्रति लगन,बुलंद आवाज को देख नित्य प्रेरणा मिलती थी,उनके पति श्याम सुंदर भाटिया भी उनको पूर्ण सहयोग देते थे।उनके आदर्शों पर चलकर हम और भी आगे बढ़ सकते हैं।
संस्थान के अध्यक्ष श्री के. के. अरोड़ा जी ने भारत माता की जय,वंदे मातरम् के नारे लगाकर कहा कि हमने स्व लता भाटिया और भोपाल सिंह जी से जीवन में बहुत कुछ सीखा है यह हमारे प्रेरणा स्रोत हैं।उन्होंने मुसुकुराहट के साथ जीने पर बल दिया और आगामी योग कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया की मिट्टी मालिश का प्रोग्राम 8/05/2022 को होगा।उन्होंने सभी योग क्लासों से आये पदाधिकारियों,योग शिक्षकों और सभी साधकों का धन्यवाद किया।
श्री प्रदीप त्यागी जी ने कार्यक्रम का आनलाइन जूम एप पर भी प्रसारण किया जिससे साधकों ने घर पर रहकर भी कार्यक्रम का लाभ उठाया।
#aryasamaj
कार्यक्रम का कुशल संचालन योग शिक्षक श्री राजीव जिन्दल ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री अनिल स्वामी (पार्षद) राम प्रकाश गुप्ता,अजय मित्तल, श्रीमती वीना निश्चल,हरीओम सिंह, आशील कुमार, संत राम, चरथ कुमार,बी जी पाल, राजेश शर्मा, दामोदर गुप्ता आदि अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
श्रीमती दयावती,तूलिका गर्ग, पुष्पा एवं सुधा शर्मा द्वारा शांति पाठ एवं वैदिक प्रार्थना के साथ सभा सम्पन्न हुई तथा श्री विजय चौधरी द्वारा बनाई गई ठंडाई ग्रहणकर सभी ने ख़ुशी-२ अपने घरों को प्रस्थान किया।