लोबान जलाने से घर में होता है सकारात्मक ऊर्जा का संचार

वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर घर में लोबान का धुआं किया जाए तो इससे घर में व्याप्त नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव खत्म हो जाता है।

लोबान जलाने से घर में होता है सकारात्मक ऊर्जा का संचार

वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर घर में लोबान का धुआं किया जाए तो इससे घर में व्याप्त नकारात्मक ऊर्जा का
प्रभाव खत्म हो जाता है।

शास्त्रों में शनि को छाया मार्तण्ड कहा गया है अर्थात शनि का संबंध छाया और अंधेरे से
है।


शनिवार के दिन काली शक्तियां अपने प्रचुर प्रभाव से लोगों पर अपना असर दिखाती हैं तथा अभिचार का कर्म
सर्वाधिक रूप से इस दिन होता है परंतु इस सबसे बचने के लिए और शनि को प्रसन्न करने के लिए अनेक प्रकार


की औषधियों का वर्णन शास्त्रों में किया गया है। उन्हीं में से एक औषधि है लोबान। लोबान शनि का प्रिय एक ऐसा
पत्थर है जिसकी धूप करने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है

तथा नकारात्मक शक्तियों का अंत होता है।
लोबान में सबसे अधिक लोहा पाया जाता है

जिसके जलने से एक विशिष्ट गंध का धुआं उत्पन्न होता है। जिसके
प्रभाव से काली शक्तियां और नकारात्मक शक्तियां उस स्थान को छोड़ देती हैं।

कौड़ियल लोबान सबसे अधिक
प्रभावी होता है।

इसको जलाने से वातावरण शुद्ध होता है तथा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ये घर के
वास्तुदोष को दूर करने में सहायक होता है।