विश्व कैंसर दिवस पर रैली निकाल लोगों को किया जागरूक
नजीबाबाद : नगर में विश्व कैंसर दिवस पर नागरिकों के लिए जागरूकता रैली नजीबाबाद के तहसील से निकाली गई जिसके मुख्य अतिथि के रूप में एस.डी.एम. विजय वर्धन तोमर क्षेत्राधिकारी विजेंद्र पाल सिंह नजीबाबाद ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को तहसील से रवाना किया
नजीबाबाद : नगर में विश्व कैंसर दिवस पर नागरिकों के लिए जागरूकता रैली नजीबाबाद के तहसील से निकाली गई
जिसके मुख्य अतिथि के रूप में एस.डी.एम. विजय वर्धन तोमर क्षेत्राधिकारी विजेंद्र पाल सिंह नजीबाबाद ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को तहसील से रवाना किया
।इस इस अवसर पर पूजा अस्पताल की डॉ राखी अग्रवाल ने कैंसर के विषय में बताया कि यह कोई जटिल रोग नहीं रहा है
अब इसका छुटकारा एक गोली से हो सकता है
अगर आपके शरीर में कोई गांठ दिखाई दे तो तुरंत उसे अपने डॉक्टर को दिखाना चाहिए और उसकी जांच करानी चाहिए।
रैली में शहर के विभिन्न स्कूलों ने इसमें रमा जैन विद्यालय एमडीएस इंटर कॉलेज होली फैमिली नजीब उद दौला इंटर कॉलेज और
मुख्य प्रेम धाम विकलांग आश्रम इसका मुख्य संवेदना यह रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होकर निकली और लोगों में कैंसर के बारे में
जागरूकता फैलाई उन्होंने बताया कैंसर से डरे नहीं बल्कि डटकर इसका
मुकाबला करें इस अवसर पर फादर बीजू और उनका समस्त स्टाफ और तहसील स्टाफ ने इस रैली में सहयोग किया।