श्री राम जन्म पर किन्नरों ने दी बधाई किन्नर गुरु ने कमेटी को किया 21000 का सहयोग

आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित रामलीला में भगवान श्रीराम के जन्म की लीला मंचन पर किन्नरों ने बधाई गीत व नृत्य प्रस्तुत किए। रामलीला मैदान पर भगवान श्री राम के जन्म पर किन्नर गुरु

श्री राम जन्म पर किन्नरों ने दी बधाई किन्नर गुरु ने कमेटी को किया 21000 का सहयोग

आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित रामलीला में भगवान श्रीराम के जन्म की लीला मंचन पर किन्नरों ने बधाई गीत व नृत्य प्रस्तुत किए। रामलीला मैदान पर भगवान श्री राम के जन्म पर किन्नर गुरु सोनी की अगुवाई में किन्नर रेनू, परवीन, करीना, हिना, रानी, सीता व संगीत गुरु राजू द्वारा बधाई गीतों की प्रस्तुति दी गई।

किन्नरों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को देखने के लिए नगरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। रामलीला कमेटी अध्यक्ष संजय कश्यप वह कमेटी पदाधिकारी ने सभी किन्नर अतिथियों का फूलमालाएं पहनकर स्वागत किया। इस मौके पर किन्नरों की तरफ से किन्नर गुरु सोनी ने श्री रामलीला कमेटी मंचन के कार्यों में 21000 रुपए की धनराशि दिए जाने की घोषणा की। कमेटी पदाधिकारी प्रवेश सिंहल ने कहा कि भगवान श्रीराम का किन्नरों पर विशेष आशीर्वाद है।

जब श्रीराम 14 वर्ष के वनवास के लिए जा चुके थे, तब भरत व अयोध्यावासी उन्हें वापस लेने के लिए वहां पहुंचे। तब श्रीराम ने भरत व अयोध्यावासियो को नर और नारियों कहकर वापस जाने का निवेदन किया था। ऐसे में किन्नरों ने उक्त आदेश को अपने लिए न समझते हुए प्रभु श्रीराम की प्रतीक्षा में 14 वर्ष इंतजार किया। वनवास समाप्ति के बाद जब श्रीराम वापस लौटे, तब किन्नरों को प्रतीक्षा करते हुए पाया। किन्नरों का स्वयं के प्रति भक्ति स्नेह देखकर श्रीराम भाव विह्वल हो उठे तथा किन्नरों को गले लगाते हुए आशीर्वाद दिया कि वह जिसे आशीर्वाद देंगे

, वह आशीर्वाद फलीभूत होगा। गणेशी अग्रवाल, प्रवेश अग्रवाल, सुरेंद्र कश्यप, अन्नू कश्यप, विशाल अग्रवाल, आशीष कुमार, विष्णु मराठा, शादी राम, संजय श्रोत्रिय, राहुल राय व रतनलाल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।