सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की छात्रों ने ली शपथ
अनूपशहर: नगर के डीपीबीएस पीजी कॉलेज मे प्राचार्य प्रोफेसर जीके सिंह के निर्देशन में सड़क सुरक्षा पर एक रैली का आयोजन किया गया। रैली का आयोजन सोहन आर्य एवं दीक्षित कुमार के संयोजन में हुआ।
अनूपशहर: नगर के डीपीबीएस पीजी कॉलेज मे प्राचार्य प्रोफेसर जीके सिंह के निर्देशन में सड़क सुरक्षा पर एक रैली का आयोजन किया गया।
रैली का आयोजन सोहन आर्य एवं दीक्षित कुमार के संयोजन में हुआ। रैली को महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर यूके झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान रैली में उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा के प्रति नगर में जन जागरूकता फैलाई एवं लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का आह्वान किया।
महाविद्यालय मे प्राचार्य प्रोफेसर जीके सिंह ने सभी छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन बाबा मस्तराम घाट पर कार्यक्रम
अधिकारी सोहन आर्य के संयोजन में किया गया। प्राचार्य ने समस्त विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न आयामों के बारे में समझाते हुए
कहा कि हमें अध्ययन के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।छात्र छात्राओ ने नगर स्थित मस्तराम घाट पर गंगा घाट की सफाई की एवं आमजन को भी इसके लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रो पीके त्यागी, प्रो चंद्रावती, प्रो सीमांत कुमार दुबे, प्रो ऋषि कुमार अग्रवाल, यजुवेंद्र कुमार, लक्ष्मण सिंह, आलोक कुमार तिवारी, हरेंद्र कुमार,
हिमांशु कुमार, दीक्षित कुमार, अनिल कुमार, नरेंद्र रंजन, डम्बर सिंह सहित शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।