सदर बाजार में दुकानों की सीलिंग के विरोध में प्रदर्शन

नई दिल्ली, 12 जनवरी (। आवासीय क्षेत्र में दुकान संचालित होने की शिकायत पर एमसीडी की तरफ से सदर बाजार में दुकानें सील की गईं। गुरुवार को एमसीडी की टीम ने बाजार में करीब 40 दुकानों को सील कर दिया,

सदर बाजार में दुकानों की सीलिंग के विरोध में प्रदर्शन

नई दिल्ली, 12 जनवरी (आवासीय क्षेत्र में दुकान संचालित होने की शिकायत पर एमसीडी
की तरफ से सदर बाजार में दुकानें सील की गईं। गुरुवार को एमसीडी की टीम ने बाजार में करीब


40 दुकानों को सील कर दिया, जिसके विरोध में स्थानीय व्यापारी सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन
कर नाराजगी जताई।

उन्होंने आरोप लगाया कि एमसीडी के कुछ अधिकारी मनमाने तरीके से सीलिंग
कर रहे हैं। एक व्यक्ति के शिकायत पत्र को आधार बनाकर सीलिंग करना गलत है। कम से कम


व्यापारियों को नोटिस जारी कर मौका दिया जाना चाहिए था लेकिन यहां पर सीधे पुलिस फोर्स
लगाकर दुकानों को सील करना दिखाता है

कि किस स्तर पर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा
है।


एमसीडी की टीम दोपहर करीब दो बजे पुलिस बल के साथ बाजार में पहुंची। इसके बाद बारी-बारी से
गली जटवाड़ा और शिवाजी रोड की दुकानों को सील करना शुरू किया। इस दौरान स्थानीय व्यापारियों


ने नाराजगी जताई तथा प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि जो दुकानें आवासीय क्षेत्र में थीं, उन्हें पूर्व
में ही बंद किया जा चुका है।

यहां पर जिन दुकानों को सील किया जा रहा है, वो सदर बाजार का
मुख्य हिस्सा हैं और पूरी तरह से व्यावसायिक है।


फेडरेशन उतरी सीलिंग के विरोध में
दुकान सील किए जाने की सूचना पर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी


मौके पर पहुंचे। उन्होंने सीलिंग का विरोध किया। फेडरेशन ने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी
चाहते हैं कि सीलिंग के रास्ते व्यापारियों पर दबाव बनाया जाए, जिससे कि उनसे वसूली की जा

सके। फेडरेशन के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने मिठाई पुल पर धरना-प्रदर्शन कर सीलिंग का
विरोध किया।


आज व्यापारी निकालेंगे मार्च, फिर देंगे धरना
फेडरेशन ने ऐलान किया कि सीलिंग के विरोध में लंबी लड़ाई लड़ी जाएगी।

एक आदमी से शिकायत
कराकर दुकानों को सील किया जा रहा है।

एमसीडी में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार है, उन लोगों की
भी फाइल खुलनी चाहिए।

इसलिए अब सीलिंग के विरोध में सदर बाजार के व्यापारी कुतुब रोड से
मिठाई पुल तक मार्च निकालेंगे। उसके बाद मिठाई पुल पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे।