सदर बाजार में लगा भीषण जाम

त्योहार के बीच बाजारों में जाम लगने की समस्या बढ़ती जा रही है। राजधानी के 13 बाजारों में अगस्त महीने से ही दोपहर साढ़े 12 बजे से रात आठ बजे तक मालवाहक वाहनों पर रोक लगाई जा चुकी है,

सदर बाजार में लगा भीषण जाम

नई दिल्ली, । त्योहार के बीच बाजारों में जाम लगने की समस्या बढ़ती जा
रही है। राजधानी के 13 बाजारों में अगस्त महीने से ही दोपहर साढ़े 12 बजे से रात आठ बजे तक


मालवाहक वाहनों पर रोक लगाई जा चुकी है, लेकिन आदेश पर कोई अमल नहीं हो रहा है। सदर
बाजार में बुधवार को लोगों को भीषण जाम से जूझना पड़ा। हल्के व्यावसायिक वाहनों के बाजार में


आने की वजह से दो से ढाई घंटे तक जाम में फंसे रहे। आलम यह था कि कुछ मीटर की दूरी तय
करने में आधा घंटा तक लग रहा था।


फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा का कहना है कि
त्योहार से पहले पुलिस की साथ बैठक हुई थी। इसमें हमने ट्रैफिक की व्यवस्था को लेकर चिंता


जताई थी। अधिकारियों को बताया था कि सदर थाना रोड, 12 टूटी चौक, मिठाई पुल, सिंघाड़ा चौक,
कुतुब रोड और तेलीबाड़ा में सबसे ज्यादा जाम रहता है। निर्धारित पार्किंग लाइन के बाहर भी वाहनों


को खड़ा कराया जा रहा है, जिससे जाम की स्थिति बनती है। 21 सितंबर को हुई बैठक में पुलिस
अधिकारियों ने भरोसा दिया था कि बाजार में जाम की स्थिति नहीं बनेगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष


राकेश यादव ने कहा कि एक दिन स्थिति ठीक रहती है और अगले दिन फिर से वही हो जाती है।
ग्राहकों को बाजार में पहुंचने में परेशानी होती है।