ग्रेटर नोएडा में ईवी इंडिया एक्स्पो 2023 का दूसरा दिन भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल शो
नोएडा, भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक व्हीकल शो का आयोजन ग्रेटर नोएडा में सफलतापूर्वक किया जा रहा है। यह ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एण्ड मार्ट में आयोजित ईवी प्रदर्शनी का तीसरा संस्करण है,
नोएडा, भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक व्हीकल शो का आयोजन ग्रेटर नोएडा में सफलतापूर्वक किया जा रहा है। यह ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एण्ड मार्ट में आयोजित ईवी प्रदर्शनी का तीसरा संस्करण है, जिसमें दुनिया भर के आगंतुकों के लिए प्रवेश निःशुल्क है।
आज के आयोजन की समीक्षा उत्तराखण्ड से संसद सदस्य एवं भाजपा के पूर्व महासचिव श्री नरेश बंसल के द्वारा की गई।
विभिन्न इलेक्ट्रिक कंपनियों द्वारा प्रदर्शनी में अपने नए कलेक्शन का अनावरण शो का मुख्य आकर्षण केन्द्र बना हुआ है। जिससे दुनिया भर के आगंतुकों एवं खरीददारों में खूब उत्साह नज़र आ रहा है। 200 से अधिक प्रदर्शकों ने एक्सपो में हिस्सा लिया है और प्रदर्शनी के दौरान 15 इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च किए जाने हैं। कंपनियां जैसे जेएचईवी मोटर्स, ईबाईक गो बाय एसीईएस, डायनामो इलेक्ट्रिक सर्वोटेक ई-चार्जिंग, मंत्रा ई-बाईक, यकुज़ा ई-बाईक, एजे एंटरप्राइज़ अब तक प्रदर्शनी में अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च कर चुकी हैं।
आज के दिन इसी स्थल पर एक और कार्यक्रम इंटरनेशनल समिट ऑन इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग टेक्नोलॉजी एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट का आयोजन किया गया। सम्मेलन के दौरान भारत में ई मोबिलिटी के स्थायी विकास से जुड़े विषयों एवं इस क्षेत्र की चुनौतियों पर चर्चा की गई। दुनिया भर से असंख्य प्रवक्ताओं एवं प्रतिनिधियों ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया। इनमें से उद्योग जगत के कुछ मुख्य प्रवक्ता हैं-
श्री एंड्रिया क्वाटरोची, इटैलियन ट्रेड कमिश्नर, कोन्सुलेट जनरल ऑफ इटली- मुंबई, श्री माईक बैरी, मेंटर एवं अम्बेसडर, नेट इंडिया फाउन्डेशन, मिस सुमन मिश्रा, सीईओ, महिन्द्रा इलेक्ट्रिक, श्री वरूण गोयंका, सीईओ एवं सह-संस्थापक, चार्जअप, श्री उदय नारंग, संस्थापक, ओमेगा सैकी मोबिलिटी, श्री दीपक वाधवा, डायरेक्टर, डीएनए टेक्नोलॉजीज़, मिस गायत्री दाधीच, एक्साईड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड आदि।
प्रदर्शनी के मुख्य आयोजनकर्ता श्री स्वदेश कुमार, डायरेक्टर, इंडियन एक्ज़हीबिशन सर्विसेज़ के अनुसार, ‘‘इस तरह के शो संसाधानों के विनियमन, उत्पादों की खरीददारी तथा उद्योग जगत में खरीददारों और विक्रेताओं के लिए ब्राण्ड डिस्प्ले हेतु इंटरैक्टिव मंच की भूमिका निभाते हैं। यह मंच उद्योग जगत को इंटरैक्शन एवं नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करेगा, जिससे उन्हें पर्यावरण संरक्षण एवं नए कारोबारों के अवसरों के बारे में जानने का मौका मिलेगा। हम आने वाले समय में भी ईवी उद्योग के लिए इस तरह के प्रावधान लाते रहेंगे।’
उन्हांने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘‘ई-चार्ज फोरम समिट एक उत्कृष्ट अवसर है, जो भारत में ईवी के विकास एवं चुनौतियों पर चर्चा के लिए मंच प्रदान करता है। यह मंच ईवी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा का अवसर प्रदान करेगा जैसे ईवी, कार्बन फुटप्रिन्ट को कम करना, कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता को कम करना, नौकरियों के अवसर उत्पन्न करना और भारत के नए टेक्नोलॉजी हब के रूप में विकसित करना। कई ऐसे कारक हैं जो निकट भविष्य में भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाज़ार के विकास को गति प्रदान कर सकते हैं।’