सेक्टर 49 पुलिस द्वारा घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है

नोएडा थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है ,अभियुक्तों की पहचान 1.विक्रम पुत्र अमर सिंह निवासी जिला भरतपुर राजस्थान, वर्तमन पता बरौला,2.जीत सिंह पुत्र दोजी सिंह सिंह जिला बुलंदशहर ,3.मोनू सिंह पुत्र अमर सिंह,4. विशाल पुत्र अमर सिंह को ग्राम बरौला थाना सेक्टर 49 नोएडा के सामने सेक्टर 49 नोएडा से गिरफ़्तार किया गया है

सेक्टर 49 पुलिस द्वारा घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है

नोएडा थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है ,अभियुक्तों की पहचान 1.विक्रम पुत्र अमर सिंह निवासी जिला भरतपुर राजस्थान,

वर्तमन पता बरौला,2.जीत सिंह पुत्र दोजी सिंह सिंह जिला बुलंदशहर ,3.मोनू सिंह पुत्र अमर सिंह,4. विशाल पुत्र अमर सिंह को ग्राम बरौला थाना सेक्टर 49 नोएडा के सामने सेक्टर 49 नोएडा से गिरफ़्तार किया गया है

अभ्युक्तों के कब्जे से 05 एलईडी, 03 मोबाइल, 01 सफेद धातु का बिस्किट, 01 लैपटॉप, 01 टैबलेट, 01 गले का हार पीली धातु, एक जोडी टॉप्स पीली धातु,

एक जोडी झुमकी पीली धातु, एक अंगूठी मर्दाना पीली धातु, 07 हाथ की घडियां, 04 अवैध चाकू तथा चोरी की घटनाओं मे प्रयुक्त उपकरण तथा कुल 20,400 रूपये नगद बरामद।


पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्‍न धराओं में मुकद्मा पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा