अनूपशहर मे शराब भट्टी बरामद कर आरोपी किया गिरफ्तार

अनूपशहर: कोतवाली पुलिस ने नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर चलाए गए अभियान के दौरान मस्तराम घाट के समीप झाड़ियों में एक अवैध शराब की भट्टी बरामद करते हुए मय कच्ची शराब के आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया है।

अनूपशहर मे शराब भट्टी बरामद कर आरोपी किया गिरफ्तार

अनूपशहर: कोतवाली पुलिस ने नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर चलाए गए अभियान के दौरान  मस्तराम घाट के समीप झाड़ियों में एक अवैध शराब की भट्टी बरामद करते हुए

मय कच्ची शराब के आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अनूपशहर अन्विता उपाध्याय ने बताया कि जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु एवं नगर निकाय चुनाव का दृष्टिगत रखते हुये अपराधियों के विरूद्ध एसएसपी के

आदेश पर पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज दिन सोमवार को थाना अनूपशहर पुलिस ने डेढ़ सौ लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों के साथ बरामद की।

पुलिस टीम ने गांव शेरपुर निवासी सलीम को  मौके से गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी सलीम शातिर किस्म का अपराधी है। आरोपी की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना अनूपशहर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए

अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।आरोपी के पास से एक-एक लीटर की प्लास्टिक की बोतल, जिनमें अलग-अलग 1 लीटर की देशी शराब नाजायज व 1 लीटर लहन तथा 150 लीटर  कच्ची शराब, तीन प्लास्टिक केन में प्रत्येक 50-50 लीटर, एक टीन

कनस्तर, एक पतीली, एक नलकी प्लास्टिक, एक बोतल प्लास्टिक व एक बाल्टी प्लास्टिक की बरामदगी हुई है। आरोपी पर आबकारी एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के मुकदमे भी दर्ज हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम मे एसआई ओमप्रकाश यादव,एसआई श्रीनिवास,हेड कॉन्स्टेबल अभयराम, कास्टेबल विकुल कुमार रहे।