सोलर प्लेट चोरी में वांछित अभियुक्त भेजा जेल
बुलंदशहर : थाना छतारी क्षेत्र में एक माह पुर्व चोरी हुई सोलर प्लेट में वांछित चल रहे अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है जिसकी निशान देही पर दो सोलर प्लेट भी बरामद हुई हैं।
बुलंदशहर : थाना छतारी क्षेत्र में एक माह पुर्व चोरी हुई सोलर प्लेट में वांछित चल रहे अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है जिसकी निशान देही पर दो सोलर प्लेट भी बरामद हुई हैं।
24 दिसंबर की रात्रि में जिओ टावर गांव चौढ़ेरा से सोलर प्लेट चोरी होने पर उज्जवल कुमार पुत्र प्रमोद कुमार इंजीनियर जिओ ने थाने पर तहरी देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई पुलिस ने संबंधित मुकदमा में पहले दो अभियुक्तों को भेज चुकी है। दोनों ने अपने एक साथी का नाम पूछताछ में सचिन पुत्र श्री राम जाटव निवासी ग्राम लोहरा थाना जहांगीराबाद बताया जो संबंधित मुकदमा में वांछित चल रहा था जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी।
2 फरवरी को थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार सहयोगी उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार पुलिस चौकी पंड्रावल हेड कांस्टेबल कुशल तेवतिया कांस्टेबल शांतनु त्यागी दिलबर खान तेजवीर सिंह ने वांछित अपराधी के घर पर दविश दी तथा अपराधी को घर में दबोच लिया तथा गिरफ्तार कर पूछताछ में अभियुक्त की निशानदेही पर दो सोलर प्लेट बरामद कर जेल भेजा है।