स्याना में धूमधाम के साथ निकाली भगवान श्रीराम की बारात

स्याना : नगर में भगवान श्रीराम की बारात बैंड बाजों व दर्जनों झांकियां के साथ धूमधाम से निकाली गई। शनिवार की देर शाम नगर के जवाहर गंज स्थित शिव मंदिर से भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर बारात का शुभारंभ किया गया।

स्याना में धूमधाम के साथ निकाली भगवान श्रीराम की बारात

स्याना : नगर में भगवान श्रीराम की बारात बैंड बाजों व दर्जनों झांकियां के साथ धूमधाम से निकाली गई। शनिवार की देर शाम नगर के जवाहर गंज स्थित शिव मंदिर से भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर बारात का शुभारंभ किया गया। बारात ने नगर के बुगरासी चौराहा, मेन बाजार, सब्जी मंडी चौराहा, किरन टाकीज रोड, चांदपुर बस स्टैंड, गढ़ बस स्टैंड, कोतवाली रोड, पुराना छत्ता, सर्राफा बाजार, होली चौक, मोहल्ला पट्टी डहर, गढ़ बस स्टैंड व झंगीरी मंडी आदि मार्गों का भ्रमण किया।

भगवान श्रीराम की बारात के भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान की आरती उतार कर पुष्प वर्षा से स्वागत किया। बारात में गणपति, अयोध्या राम मंदिर, शिव बारात, राम लक्ष्मण, मां दुर्गा, बांके बिहारी, विश्वामित्र व राजा दशरथ आदि की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। वहीं बारात में मौजूद नगर-क्षेत्र के तीन मशहूर बैंड-बाजों की धुन पर श्रद्धालुओं ने जमकर डांस किया। देर रात्रि नगर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर भगवान श्री राम बारात का समापन किया गया।

वहीं सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष संजय कश्यप गणेशी अग्रवाल, प्रवेश अग्रवाल, दीपचंद्र सागर,सुरेंद्र कश्यप, अनु कश्यप, पिंटू गुप्ता, केके शर्मा, विष्णु मराठा व विशाल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

- स्याना में भगवान श्रीराम बारात में मौजूद श्रीराम-लक्ष्मण की झांकी, स्याना श्रीराम बारात में मौजूद अयोध्या के राम मंदिर की झांकी।