डिबाई एसडीएम ने किया तीर्थ नगरी कर्णवास के गंगा घाटों और मंदिरों का निरीक्षण

एसडीएम दीपक कुमार ने नवरात्रि के प्रथम दिन माता कल्याणी के दर्शन किए और दानवीर राजा कर्ण के इतिहास के बारे में जानकारी ली बताया जाता हैं

डिबाई एसडीएम ने किया तीर्थ नगरी कर्णवास के गंगा घाटों और मंदिरों का निरीक्षण

डिबाई (बुलंदशहर)डिबाई उपजिलाधिकारी ने कर्णवास में लगने वाले शारदीय नवरात्रि मेले का लिया जायजा।
एसडीएम दीपक कुमार ने नवरात्रि के प्रथम दिन माता कल्याणी के दर्शन किए और दानवीर राजा कर्ण के इतिहास के बारे में जानकारी ली बताया जाता हैं

कि इसी जगह राजा कर्ण ने सवा मन सोना दान दिया करते थे मान्यता के अनुसार बताया जाता हैं कि शारदीय नवरात्रि में लाखों लोग गंगा स्नान कर माता कल्याणी देवी के दर्शन करते हैं इसके बाद बेलौन के दर्शन करते है मेला लगने से बेलौन सहित इलाके में खुशी का माहौल बना हुआ है।