स्वच्छता पखवाड़े में नगर पालिका परिषद दादरी सफाई कर्मचारियों की जांच शिविर का आयोजन

दादरी, नगर पालिका परिषद दादरी गौतम बुद्ध नगर में स्वच्छता पखवाड़ा और इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 अभियान के अंतर्गत अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला के निर्देशानुसार नगर पालिका

स्वच्छता पखवाड़े में नगर पालिका परिषद दादरी सफाई कर्मचारियों की जांच शिविर का आयोजन

दादरी,  नगर पालिका परिषद दादरी गौतम बुद्ध नगर में स्वच्छता पखवाड़ा और इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 अभियान के अंतर्गत अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद दादरी कार्यालय के कक्ष संख्या 4 में एक निशुल्क सफाईमित्र जांच शिविर का आयोजन किया  इसमें भारी संख्या में सफाई मित्र पहुंच कर इस आयोजन किया गया जिसमे कार्यालय स्टाफ और समस्त सफाई मित्र उपस्थित रहे , साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा और इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 अभियान के अंतर्गत समस्त वार्डों में साफ सफाई का विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद दादरी की अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला ने बताया कि सफाई कर्मियों का खास ख्याल रखने की आवश्यकता है नगर पालिका परिषद दादरी अपने सफाई कर्मचारी और स्टाफ का खास ख्याल रखने के लिए प्रतिबद्ध है उसी कड़ी में एक जांच शिविर का आयोजन नगर पालिका परिषद कंपाउंड में किया गया जिसमें सभी कर्मचारी और सफाई कर्मचारी की खास तौर पर स्वास्थ्य जांच की गई 


अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला ने बताया कि नगर को साफ रखने वाले अगर स्वस्थ होंगे तो सफाई पर अधिक ध्यान दे पाएंगे 


 दीपिका शुक्ला ने सभी सफाई कर्मियों को स्वच्छता अभियान को शपथ पूर्वक निभाने के निर्देश देते हुए कहा कि नगर को साफ रखना आपकी जिम्मेदारी है और खुद को स्वस्थ रखने के लिए नगर पालिका परिषद उनका भरपूर सहयोग करेगी 


सफाई कर्मियों की हर जरूरत और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखना नगर पालिका परिषद दादरी की जिम्मेदारी है जिसे वह अच्छे से निभाएंगे स्वस्थ जांच शिविर में नगर पालिका कर्मियों के साथ-साथ सफाई कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसका अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला ने धन्यवाद करते हुए उन्हें अपने कर्तव्य पथ पर ईमानदारी से चलने की सलाह देते हुए नगर को स्वच्छ एवं साफ रखने की शपथ लेने को कहा