हरिद्वार से काँवड़ लेकर शिव भक्तों के आने का शुरू हुआ सिलसिला
नजीबाबाद : हरिद्वार से कांवड़ लेकर शिव भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर सारे विभाग अपने अपने कार्यों में जुटे हुए हैं
नजीबाबाद : हरिद्वार से कांवड़ लेकर शिव भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।
कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर सारे विभाग अपने अपने कार्यों में जुटे हुए हैं।
इसी क्रम में वन विभाग ने भी सड़क किनारे खड़े पेड़ों की टहनियों की कटाई शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश के दूरदराज के जनपद से कावड़ यात्रियों के जत्थे हरिद्वार गंगाजल लाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।और कुछ शिवभक्त वापस होने भी शुरू हो गए हैं।
प्रशासन ने सड़कों के किनारे पेड़ों की छटाई का काम कराया,
जिससे कांवड़ यात्रियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
प्रशासन के निर्देश पर सड़क किनारे जो पेड़ नीचे की तरफ झुके हुए हैं
या गिरने का खतरा दिखाई दे रहा है ऐसे पेड़ों की छटाई की जा रही है ।
हरिद्वार से कावड़ लेकर बूंदकी मार्ग पर जाने वाले शिव भक्तों की सुविधा के लिए
पुलिस प्रशासन के साथ लोक निर्माण विभाग एवं वन विभाग के कर्मचारी जुटे हुए हैं। वही डीएम और एसपी ने
नजीबाबाद दौरे के दौरान कावड़ को सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाए 3 के लिए सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे। उच्च
अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए सभी विभाग अपने अपने कार्यों को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं।