हल्दौर पुलिस ने काँवड़ यात्रियों को किये फल वितरित

हल्दौर : जनपद बिजनौर के थाना हल्दौर के चौकी पैजनिया के अंतर्गत काँवड़ यात्रा के दौरान हलदौर पुलिस ने कांवड़ यात्रियों को फल वितरित किए स्थानीय लोगों और कांवड़ियों ने की पुलिस की प्रशंसा।

हल्दौर पुलिस ने काँवड़ यात्रियों को किये फल वितरित

 आज का मुद्दा संवाददाता, मौहम्मद आकिब

हल्दौर : जनपद बिजनौर के थाना हल्दौर के चौकी पैजनिया के अंतर्गत काँवड़ यात्रा के दौरान हलदौर पुलिस ने कांवड़ यात्रियों को फल वितरित किए स्थानीय लोगों और कांवड़ियों ने की  पुलिस की प्रशंसा।

प्राप्त समाचार अनुसार जनपद बिजनौर के थाना हल्दौर की पुलिस ने चौकी पैजनिया में पुलिस ने कावड़ सुरक्षा के लिए वेरियस लगाकर पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान की जा रही है हलदौर पुलिस कांवरियों की सुरक्षा के लिए राउंडअप और पूरी तरह से व्यवस्था

चाक-चौबंद बनाए हुए हैं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर हल्दौर  पुलिस पूरी तरह से कावड़ सुरक्षा पर पैनी नजर बनाए हुए हैं हलदौर थाने के थाना प्रभारी श्यामवीर इमानदार छवि और अच्छे कार्य के नाम से जाने जाते हैं थानेदार श्यामवीर और उप

निरीक्षक तनवीर अहमद ने  कावड़ियों को फल बाटकर कांवरियों की सेवा की यह व्यवस्था देख कावर्तीयों ने पुलिस का धन्यवाद किया फल वितरण पर स्थानीय लोगों राहगीरों और कावड़ियों ने पुलिस की काफी प्रशंसा की है स्थानीय लोगों ने कहा जब से जनपद बिजनौर

में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने चार संभाला है जनपद में पुलिस व्यवस्था बहुत ही अच्छी है जनता ने पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन का बहुत-बहुत धन्यवाद किया।