पानी के तेज़ बहाव में कार सहित बह गए पाँच दोस्त

बिजनौर : तेज़ बारिश के चलते पांच दोस्त कोटद्वार में पानी के तेज बहाव में कार सहित बह गए हैं। यह पांचों दोस्त रात्रि करीब 09 बजे पिकनिक मना कर लौट रहे थे। तभी खो नदी के रास्ते पर कार सवार पाँच लोग पानी के तेज बहाव में बह गए हैं।

पानी के तेज़ बहाव में कार सहित बह गए पाँच दोस्त

 आज का मुद्दा संवाददाता, शरीफ मलिक

बिजनौर : तेज़ बारिश के चलते पांच दोस्त कोटद्वार में पानी के तेज बहाव में कार सहित बह गए हैं। यह पांचों दोस्त रात्रि करीब 09 बजे पिकनिक मना कर लौट रहे थे।

तभी खो नदी के रास्ते पर कार सवार पाँच लोग पानी के तेज बहाव में बह गए हैं। सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस और एस.डी.आर.एफ. की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। आपको बता दें कि यह पूरा मामला कोटद्वार इलाके के सिद्धबली पौड़ी रोड का है। जहाँ रात करीब

9:00 बजे खो नदी के रास्ते पर जनपद बिजनौर किरतपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले पांच दोस्त गुलशेर पुत्र अनवर अपने चार दोस्त वसीम पुत्र यामीन गाँव बसेड़ा किरतपुर व साहिल शहाबुद्दीन निवासी मेमन और इसरार निवासी बरेला किरतपुर पानी के तेज बहाव में

बह गए हैं। कार सवार एक युवक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई जबकि एक को एस.डी.आर.एफ. की टीम ने बचा लिया है और तीन दोस्त पानी के तेज बहाव में बह गए हैं जिनकी तलाश के लिए पुलिस व प्रशासन और एस.डी.आर.एफ. की टीम रेस्क्यू

ऑपरेशन करने में जुटी हुई है बताया जा रहा है कि एक युवक इसरार का शव बरामद हो गया है। जबकि दो लोग अभी भी लापता है जिनकी तलाश के लिए एस.डी.आर.एफ. की टीम लगातार प्रयास कर रही है। वहीं नदी में दोस्तों के डूबने की सूचना जैसे ही परिवार

के लोगों को मिली तो सभी के घरों में कोहराम मच गया साथ ही पूरे गांव में गम का माहौल है और दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए हैं।