‘भारत छोड़ो’ आंदोलन : मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी

मुंबई, 09 अगस्त ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन की 80वीं वर्षगांठ पर यहां अगस्त क्रांति मैदान में मंगलवार को शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी।

‘भारत छोड़ो’ आंदोलन : मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी

मुंबई, 09 अगस्त ( ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन की 80वीं वर्षगांठ पर यहां अगस्त क्रांति मैदान में मंगलवार
को शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी।

यह आंदोलन ब्रिटिश शासन से आजादी के लिए भारत के संघर्ष के इतिहास में
मील का पत्थर है।


इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम में अपनी जान गंवाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों तथा अन्य लोगों को पुष्पांजलि अर्पित
की गयी।

यह वही मैदान है जहां से महात्मा गांधी ने आजादी के लिए ‘करो या मरो’ का नारा दिया था। लोग सुबह
अगस्त क्रांति मैदान में पहुंचे और गांधी स्मृति स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित की।


महात्मा गांधी ने अगस्त 1942 में आजादी के लिए मुंबई के गोवालिया टैंक से ‘अंग्रेजों, भारत छोड़ो’ आंदोलन शुरू
किया था। बाद में इस ऐतिहासिक घटना से संबंध होने के कारण इस मैदान का नाम बदलकर अगस्त क्रांति मैदान
कर दिया गया।