अगर किसानों की मांगें नहीं मानी गई तो धरने पर ही मनाएंगे दिवाली:

ग्रेटर नोएडा।तीसरे दिन के धरने पर आज पंचायत हुई जिसकी अध्यक्षता श्रीमान कृष्ण कुमार शर्मा ने की एवं संचालन राजीव मलिक ने किया उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर धरना स्थल पर पहुंचे और धरने का जायजा देकर वार्ता की और आगे धरने की रणनीति बनाई और कहां धरने को शांति पूर्वक चलाते रहें

अगर किसानों की मांगें नहीं मानी गई तो  धरने पर ही मनाएंगे दिवाली:

आज का मुद्दा)

ग्रेटर नोएडा।तीसरे दिन के धरने पर आज पंचायत हुई जिसकी अध्यक्षता श्रीमान कृष्ण कुमार शर्मा ने की एवं संचालन राजीव मलिक ने किया उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर धरना स्थल पर पहुंचे

और धरने का जायजा देकर वार्ता की और आगे धरने की रणनीति बनाई और कहां धरने को शांति पूर्वक चलाते रहें पूरे प्रदेश की नजर गौतम बुद्ध नगर के धरने पर है

और पूरे उत्तर प्रदेश के किसान मजदूर आपके साथ हैं आने वाले समय में प्राधिकरण के खिलाफ अगर पूरे प्रदेश में आंदोलन करना पड़ेगा पूरे उत्तर प्रदेश के किसान मजदूर आपके साथ है प्रदेश सरकार गोली की नोक पर धरना समाप्त नहीं करा सकती धरने का समाधान सिर्फ वार्ता कर किसानों की मांगों को पूरा किया

जाए पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कल 17 अक्टूबर को तय समय के अनुसार किसानों की ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ वार्ता होगी अगर और किसानों की मांगों को 64. 7 मुआवजा 10 परसेंट प्लॉट देना पड़ेगा

किसानों को उनका अधिकार देना पड़ेगा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी ने कहा कल क्षेत्र के सभी किसान महापंचायत में पहुंचे और किसानों के साथ वार्ता करें किसानों के हक दिलाएंगे मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने कहा प्राधिकरण के अधिकारी किसानों को बरगला ते रहते हैं अगर किसानों की मांगें नहीं मानी

गई तो आंदोलन आगे आंदोलन जारी रहेगा आने वाली दिवाली भी किसान ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट धरना स्थल पर ही मनाएंगे आज पंचायत में मटरू नागर अनित कसाना सुनील प्रधान युवा नेता मोहित कसाना ,राजे प्रधान, परविंदर अवाना ,सुरेंद्र ढाक ,महेश खटाना ,योगेश भाटी ,बेली भाटी ,योगेश शर्मा विनोद

शर्मा ,राकेश ठेकेदार , संदीप खटाना ,सुंदर खटाना ,ज्ञानी सरपंच, विनोद अधाना ,दीपक शर्मा ,सोहित चौधरी सोभी गुज्जर विपिन तवर सुमित तंवर रोबिन नागर नरेंद्र नागर भगत सिंह  जोगिंदर चेची सुभाष सिलारपुर जिते बैसला जयवीर नागर सुंदर बाबा संदीप अवाना पीतम नागर इंद्रजीत कसाना सुभाष सिलारपुर

चंद्रपाल बाबूजी  रिछपाल नागर फिरेराम तोगर अजीत गैराठी बेगराज प्रधान चाहत मास्टर जी रियासत अली सिंहराज भाटी पीतम सिंह राजू चौहान ललित चौहान संजू मोरना संजीव मोरना सुबेराम मास्टर जी सहितआदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे