अज्ञात चोरों ने की कैंटीन से गैस सिलेंडर समेत माल की चोरी
नगीना : नगीना कोतवाली देहात रोड पर कताई मिल के सामने स्थित बॉश कार सर्विस स्टेशन की चाय की कैंटीन से अज्ञात चोर गैस सिलेंडर समेत सभी सामान चुराकर ले गए।
आज का मुद्दा संवाददाता, तहसीन नोमानी
नगीना : नगीना कोतवाली देहात रोड पर कताई मिल के सामने स्थित बॉश कार सर्विस स्टेशन की चाय की कैंटीन से अज्ञात चोर गैस
सिलेंडर समेत सभी सामान चुराकर ले गए। बॉश कार सर्विस स्टेशन के स्वामी निमेष गर्ग ने बताया कि सी.सी.टी.वी. फुटेज में एक
चोर आज सुबह 4 बजे चोरी की वारदात को अंजाम देता हुआ दिखाई दे रहा है।
सीसीटीवी फुटेज में जिस समय अज्ञात चोर कैंटीन में चोरी करने आया,उस समय तेज बारिश होती हुई दिख रही है।
बॉश कार सर्विस स्टेशन विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गर्ग के बेटे निमेष गर्ग का प्रतिष्ठान है।