आर्थिक तंगी के चलते पत्नी ने खाया जहर अस्पताल में हुई मृत्यु
फफूंद, 06 मई । थाना क्षेत्र के ग्राम जगजीवनपुर में आर्थिक तंगी के चलते पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसकी सैफई अस्पताल में मृत्यु हो गई।
फफूंद, 06 मई थाना क्षेत्र के ग्राम जगजीवनपुर में आर्थिक तंगी के चलते पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा
लिया जिसकी सैफई अस्पताल में मृत्यु हो गई। सैफई अस्पताल में ससुरालीजनों की मारपीट के कारण पति ने भी
जहरीला पदार्थ खा कर अपनी जान दे दी। अस्पताल पहुंची पुलिस ने दोनों लोगो का पंचायतनामा भर कर
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम जगजीवनपुर निवासी प्रवीण दोहरे पुत्र राम हेत की शादी विगत 7 वर्ष पूर्व जनपद कानपुर देहात
के थाना भोगनीपुर के गांव आमरोधा निवासी लक्ष्मी देवी पुत्री राजेश कुमार के साथ हुई थी। प्रवीण कुमार मेहनत
मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। कुछ दिनों से प्रवीण को काम नहीं मिला था जिसकी वजह
से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। आर्थिक तंगी को लेकर घर में पत्नी से विवाद भी हो जाता था। 4 मई दिन
बुधवार को पत्नी से इसी बात को लेकर विवाद हो गया तो पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
पति उसे तत्काल सैफई अस्पताल में लेकर गया जहां पर इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु
की खबर ससुरालीजनों को लगते ही ससुराली जन सैफई स्थित अस्पताल में पहुंच गए जहां पर पति प्रवीण के साथ
में ससुरालियों ने मारपीट कर दी। जिससे क्षुब्ध होकर प्रवीण ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। वहां पर मौजूद
परिजनों ने प्रवीण को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान प्रवीण की भी मृत्यु हो गई।
मृत्यु की
खबर गांव में आते ही कोहराम मच गया गांव के हर ब्यक्ति की आँखे नम थी।
अस्पताल पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों पक्ष से किसी
ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है। मृतकों के तीन छोटे छोटे बच्चे चमन 4 वर्षीय, शिखा 5 वर्षीय, तनु 3 वर्ष की है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ललिता कुमारी ने बताया कि अभी तक किसी तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर
आने के बाद ही कोई कार्रवाई हो सकती है।