उत्तर प्रदेश के शामली में दो झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार
शामली (उप्र), 17 मार्च उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने मेडिकल लाइसेंस दिखाने में नाकाम रहने और सरकारी अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में दो झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया है
शामली (उप्र), 17 मार्च उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने मेडिकल लाइसेंस दिखाने में नाकाम
रहने और सरकारी अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में दो झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया है
और उनके क्लीनिक सील कर दिए हैं
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी जितेंद्र और नरेश शर्मा थाना भवन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत
जलालाबाद में अवैध रूप से स्वास्थ्य क्लीनिक चला रहे थे।
मुख्य चिकित्सकीय अधिकारी डॉ. सुशील कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के एक दल ने दोनों क्लीनिक पर
बुधवार को छापा मारा और उन्हें सील कर दिया।
पुलिस ने बताया कि जितेंद्र और नरेश ने स्वास्थ्य विभाग के दल के साथ दुर्व्यवहार भी किया।