*किसानों ने  70 वे दिन सेक्टर 96 में बन  रहे प्राधिकरण कार्यालय   व   सेक्टर 43 गोदरेज बिल्डर के कार्य को  रुकवाया

 जिसकी जमीन वर्तमान सीईओ ने बिल्डर को अलॉट की थी.  समिति के अध्यक्ष माननीय सुखबीर खलीफा ने दोनों साइटों पर उपस्थित कर्मचारियों से कहा कि हमारी आपसे कोई विरोध नहीं है,

*किसानों ने  70 वे दिन सेक्टर 96 में बन  रहे प्राधिकरण कार्यालय   व   सेक्टर 43 गोदरेज बिल्डर के कार्य को  रुकवाया

(  *एनसीआर संवाददाता राजा )* 

भारतीय किसान परिषद के तत्वाधान में प्राधिकरण पर चल रहा किसानों का आंदोलन आज 70 दिन भी जारी रहा.
 कल की महापंचायत की रणनीति के अनुसार आज सेक्टर 96 में प्राधिकरण की बन रही कार्यालय का विकास कार्य रुकवाया गया, इसके तत्पश्चात हजारों किसान sector-43 में गोदरेज बिल्डर के कार्य को रुकवाया गया.
 जिसकी जमीन वर्तमान सीईओ ने बिल्डर को अलॉट की थी.
 समिति के अध्यक्ष माननीय सुखबीर खलीफा ने दोनों साइटों पर उपस्थित कर्मचारियों से कहा कि हमारी आपसे कोई विरोध नहीं है, हमारा विरोध नोएडा प्राधिकरण से है, जो अपने कार्य तो कर रहा है किंतु किसानों का बकाया उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रहा.
 कृपया आप किसानों के अग्रिम आदेश तक कोई भी निर्माण कार्य ना करें. इतना सुनकर दोनों साइटों पर उपस्थित कर्मचारी वहां से भाग खड़े हुए.
 माननीय खलीफा जी ने कहा कि जब तक किसानों का कार्य नहीं प्राधिकरण का भी कोई कार्य नहीं होने देंगे. कल फिर कुछ बड़ा निर्णय लिया जाएगा.