के.एम. इण्टर कॉलेज के मैदान पर खिलाड़ियों को सम्मानित करती लीना सिंघल

धामपुर : डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं भाजपा के प्रांतीय पार्षद लीना सिंघल ने किया। नगर स्थित के एम इंटर कॉलेज ग्राउंड में धामपुर क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित डी पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

के.एम. इण्टर कॉलेज के मैदान पर खिलाड़ियों को सम्मानित करती लीना सिंघल

धामपुर : डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं भाजपा के प्रांतीय पार्षद लीना सिंघल ने किया।  

         नगर स्थित के एम इंटर कॉलेज ग्राउंड में धामपुर क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित डी पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा की प्रांतीय पार्षद लीना सिंघल ने मैच खेलने वाली टीमों धामपुर क्रिकेट

टीम और सुहागपुर क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय लेकर किया।

मुख्य अतिथि लीना सिंघल ने सभी खिलाड़ियों से क्रिकेट खेल भावना से टूर्नामेंट खेलने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि खेलो का मनुष्य की जिंदगी पर गहरा प्रभाव है। खेलने से पूरा शरीर स्वस्थ रहता है और बुद्धि का विकास होता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अपने जीवन में मेहनत

और ईमानदारी से कार्य करने की सलाह देते हुए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान आयोजन समिति के पदाधिकारियों रजत जोशी ,आशीष जोशी, इस्माइल खान

,शादमान ,सनी जोशी ,फरमान चौधरी आदि ने मुख्य अतिथि लीना सिंघल को शाल पहनाकर

और स्मृति चिन्ह देकर किया। इस अवसर पर रविंद्र त्यागी ,शोभा रानी ,राशिद हुसैन, घनश्याम सिंह आदि लोग उपस्थित थे।