गंगा जन्मोत्सव पर घाटो की साफ सफाई करके किया गया गंगा पूजन

तत्पश्चात मां गंगा का पूजन कर विधि विधान से पूजन कर आरती की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया

गंगा जन्मोत्सव पर घाटो की साफ सफाई करके किया गया गंगा पूजन

पोषित कुमार(आज का मुद्दा)
अनुपशहर:सेवा भारती एवं जीवनधारा नमामि गंगे के तत्वधान पर आज सुबह 10:00 बजे मां गंगा के "अवतरण दिवस" के उपलक्ष्य में मां गंगा को स्वच्छ एवं सुंदर रखने हेतु मां गंगा के किनारों पर सफाई अभियान चलाया गया

तत्पश्चात मां गंगा का पूजन कर विधि विधान से पूजन कर आरती की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया

इस मौके पर सेवा भारती के प्रांत सदस्य श्री प्यारेलाल जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता जिला मंत्री एनडी मिश्रा सुरेंद्र शर्मा भूपेंद्र सिंह भुवनेष वाष्र्णेय मयंक अग्रवाल साकेत वाष्र्णेय नमामि गंगे की जिलाध्यक्ष श्रीमती कंचन राजपूत सीता धीमरी पूनम सिंह आदि कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।