गलत संगत में पढने की वजह से तंग आकर पिता ने पुत्र को संपत्ति से किया वेदखल
निवेदन यह है कि प्रार्थिया नसीम पत्नी श्री इकलाख निवासी काशीराम बस्ती जू.-2 ग्रेटर गोएडा घोडी बच्छेडा परगना व तहसील दादरी थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर की रहने वाली एक अनपढ़ एवं कानून में आस्था रखने वाली महिला है।

निवेदन यह है कि प्रार्थिया नसीम पत्नी श्री इकलाख निवासी काशीराम बस्ती जू.-2 ग्रेटर गोएडा घोडी बच्छेडा परगना व तहसील
दादरी थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर की रहने वाली एक अनपढ़ एवं कानून में आस्था रखने वाली महिला है। प्रार्थिया का पुत्र इकरार उम्र करीब 17 वर्ष है। जो कि वर्तमान में काफी गलत संगत में चल रहा है,
और शिक्षा आदि भी ग्रहण नहीं करना छोड दिया है, और प्रार्थिया का पुत्र इकरार गलत संगत में रहने के कारण प्रार्थिया के घर की शान्ति को भंग कर रहा है,
प्रार्थिया के घर में अकारण रोज लड़ाई करता है, तथा प्रार्थिया के घर में काफी उत्पात मचा रखा है, जिस कारण प्रार्थिया व उसके परिवार का जीन मुश्किल हो गया है
और प्रार्थिया व उसके करीबी रिश्तेदार तथा समाज के मौजिज व्यक्तियो द्वारा इकरार को काफी समझाया गया है, कि वह ऐसा नही करे,
लेकिन प्रार्थिया का पुत्र गलत संगत में रहने के कारण प्रार्थिया व रिस्तेदार तथा समाज के किसी व्यक्ति की कोई बात मानने को तैयार नहीं है।
अनन्तः प्रार्थिया ने निर्णय लिया है कि वह अपने पुत्र इकरार को अपनी चल व अचल सम्पत्ति तथा अपने व परिवार के सदस्यों के साथ सारे सम्बन्ध विच्छेद कर रही है
, जिसकी घोषणा प्रार्थिया ने प्रार्थना पत्र के साथ घोषणा पत्र द्वारा की है। इसके बाद इकरार के किसी भी कृत्य से कोई सम्बन्ध प्रार्थिया का नहीं रह जाता है, इकरार से सम्बन्ध रखने वाला व्यक्ति भविष्य के लिए स्वयं जिम्मेदार होगा।
अतः श्रीमानजी से प्रार्थना है कि प्रार्थिया के प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर उसकी घोषणा को मान्यता देते हुए प्रार्थन्: पत्र स्वीकार कर इकरार के कृत्यो से सुरक्षा प्रदान करने की कृपा करे।
नोट- यह प्रार्थना पत्र मेरे बोलने पर लिखा गया है, जिसे मेरे द्वारा सुना व समझा और अपने
हस्ताक्षर बनाये है।
दिनांक- 23/7/2023
नसीम प्रार्थिया
वसीम पत्नी श्री इकलाख निवासी काशीराम बस्ती जू-2
ग्रेटर नोएडा घोडी बच्छेडा प व तह0 दादरी थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर । Mob:- 7290940074