ग्राम चक सहजानी के ग्रामीणों ने राशन डीलर पर लगाए कई गंभीर आरोप
धामपुर : ब्लॉक अल्हैपुर की न्याय पंचायत चक सहजानी में ग्रामीणों ने राशन डीलर के विरूद्ध मोर्चा खोलते हुए कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राशन डीलर रामनाथ राशन वितरण में मनमानी,अभद्र व्यवहार,
धामपुर : ब्लॉक अल्हैपुर की न्याय पंचायत चक सहजानी में ग्रामीणों ने राशन डीलर के विरूद्ध मोर्चा खोलते हुए कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राशन डीलर रामनाथ राशन वितरण में मनमानी
,अभद्र व्यवहार,सरकार द्वारा निर्धारित प्रति यूनिट में धांधली बाजी करते 4 किलो प्रति यूनिट के हिसाब से राशन वितरण करता है।
ग्रामीणों ने बताया कि निश्चित तिथि पर राशन वितरण ना करते हुए
मनमाने ढंग से राशन का वितरण कर रहा है जिससे गांव के कई लोगों को राशन नहीं मिल पाता है
। ग्रामीणों ने बताया कि कई ऐसे राशन कार्ड धारक है जिनका कई महीनों का राशन डीलर रामनाथ गबन कर चुका है।
ग्रामीणों के भारी विरोध एवम् आपूर्ति विभाग को दी गई शिकायत के आधार पर पूर्ति अधिकारी धामपुर की टीम ग्राम चकसह जानी पहुची जहा ग्राम प्रधान ईश्वर सिंह ने कहां की किसी भी कीमत पर ग्रामीणों को शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने पूर्ति विभाग के अधिकारिय एवम् उनकी टीम को कहा कि सरकार की मंशा हर पात्र व्यक्तित्व राशन मुहैया कराना है ऐसे में राशन डीलर अपनी मनमानी करते हुए सरकार की छवि को धूमिल करने का कार्य कर रहा है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मांग करते हुए ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों ने
राशन डीलर पर कठोर कार्यवाही की मांग की। और यदि राशन डीलर पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो वह आत्मदाह करने को मजबूर हो जाएंगे। वही पूर्ति अधिकारी धामपुर ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर राशन डीलर को नोटिस भेजा भेजकर जांच की जाएगी।