चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी में जाना नगर पंचायत वासियों का दर्द
नजीबाबाद /साहनपुर : नगर पंचायत साहनपुर के चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने जाना लोगों का दर्द कई दिन से नगर पंचायत वासियों की समस्या को लेकर से परेशान खुर्शीद मंसूरी ने कराया
![चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी में जाना नगर पंचायत वासियों का दर्द](https://aajkamudda.com/uploads/images/2023/08/image_750x_64dcfcec22a9d.jpg)
आज का मुद्दा तहसील प्रभारी : नसीम उस्मानी
नजीबाबाद /साहनपुर : नगर पंचायत साहनपुर के चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने जाना लोगों का दर्द कई दिन से नगर पंचायत वासियों की
समस्या को लेकर से परेशान खुर्शीद मंसूरी ने कराया समाधान।नगर पंचायत कानपुर से हैं जहां पहाड़पर लगातार बारिश के चलते
नदी में विद्युत पोल गिरने से सहानपुर की विद्युत सप्लाई बंद हो गई थी जिससे नगर पंचायत वासी काफी परेशान थे।बता दें कि
साहनपुर में बिजली समास्या के समाधान के लिए चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी बिजली कर्मचारियों के चलते अपनी टीम के साथ घंटों मदद
में जुटे रहे।नदी के पानी में निकलकर बिजली कर्मचारियों के बीच पहुंचकर खुद मदद में जुट गए। घंटों पूरी टीम के साथ सहयोग
करते रहे। स्वतन्त्र दिवस के प्रौगा्म के खत्म होते ही सीधा नदी पर पहुंचे। नदी में पानी के तेंज भाव से बिजली के पोल नदी में गिर गये
थे।जिससे विद्युत सप्लाई बाधित हो गई थी नजीबाबाद मालन नदी पहुँच चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने कर दिया कमाल।आखिर देर शाम
तक विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चालू कर दी गई जिसके बाद नगर पंचायत वासियों ने भी राहत की सांस ली।